ETV Bharat / state

लखनऊ: इस प्लांट में बनाई जाती है घरेलू कचरों से जैविक खाद - उत्तर प्रदेश समाचार

लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 टन कूड़ा एकत्र कर शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लाया जाता है. इसके बाद कूड़े को निस्तारित कर खाद बनाई जाती है. यहां पर बनाई जाने वाली खाद का उपयोग जैविक खेती के रूप में लाया जाता है.

इस प्लांट में बनाई जाती है कूड़े से जैविक खाद.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 11:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े को निस्तारित कर खाद बनाई जाती है. इस खाद को आर्गेनिक खाद बताई जाती है और इसका प्रयोग तमाम तरह की जैविक खेती में किया जाता है.

इस प्लांट में बनाई जाती है कूड़े से जैविक खाद.
  • शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 टन कूड़ा एकत्र कर यहां लाया जाता है.
  • यहां पर तमाम अत्याधुनिक मशीनों से कूड़े की प्रोसेसिंग होती है.
  • फिर इसमें से जो प्लास्टिक का कूड़ा होता है उसे अलग कर दिया जाता है.
  • दूसरे कूड़े से जैविक खाद बनाए जाने का काम होता है.
  • यहां पर बनाई जाने वाली खाद का उपयोग जैविक खेती के रूप में लाया जाता है.

लखनऊ: राजधानी के शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े को निस्तारित कर खाद बनाई जाती है. इस खाद को आर्गेनिक खाद बताई जाती है और इसका प्रयोग तमाम तरह की जैविक खेती में किया जाता है.

इस प्लांट में बनाई जाती है कूड़े से जैविक खाद.
  • शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 टन कूड़ा एकत्र कर यहां लाया जाता है.
  • यहां पर तमाम अत्याधुनिक मशीनों से कूड़े की प्रोसेसिंग होती है.
  • फिर इसमें से जो प्लास्टिक का कूड़ा होता है उसे अलग कर दिया जाता है.
  • दूसरे कूड़े से जैविक खाद बनाए जाने का काम होता है.
  • यहां पर बनाई जाने वाली खाद का उपयोग जैविक खेती के रूप में लाया जाता है.
Intro:एंकर लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े को किस प्रकार से निस्तारित किया जाता है खाद बनाई जाती है। इस खाद को ऑर्गेनिक खाद बताई जाती हैऔर इसका प्रयोग तमाम तरह की जैविक खेती में किया जाता है।


Body:वीओ शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 टन कूड़ा एकत्र होकर यहां आता है। तमाम बड़े ट्रक में लादकर यह कूड़ा यहां पर आता है और फिर यहां पर जो तमाम अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई है उनके माध्यम से कूड़े की प्रोसेसिंग होती है और फिर इसमें से जो प्लास्टिक का कूड़ा होता है उसे अलग कर दिया जाता है और दूसरे कूड़े से जैविक खाद बनाए जाने का काम होता है खास बात यह है कि यहां पर बनाई जाने वाली खाद का उपयोग जैविक खेती के रूप में लाया जाता है जिससे फसलें अच्छी होती है। बाईट कौशल यादव, ऑपरेशन मैनेजर, शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में प्रबंधन का काम देखने वाले कौशल यादव कहते हैं कि हम जो यहां पर कूड़ा आता है उसे इस तारीफ करते हैं उसको हम पूरा फरदर प्रोसेस करके उसमे अलग अलग तरह का पूरे को अलग करते हैं जो कंपोस्ट के लिए कूड़ा निस्तारण के बाद निकलता है उसकी खाद बनाई जाती है फिर उसे प्रोसेस करके फिर पैकिंग करके आगे आपूर्ति की जाती है। ध्यानार्थ डेस्क सहयोगी, फीड लाइव यू से भेजी गई है, वॉइस ओवर स्क्रिप्ट के साथ अटैच है,, up_lkn_kude se khaad_7200991


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.