लखनऊ: राजधानी के शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में कूड़े को निस्तारित कर खाद बनाई जाती है. इस खाद को आर्गेनिक खाद बताई जाती है और इसका प्रयोग तमाम तरह की जैविक खेती में किया जाता है.
- शिवरी कूड़ा निस्तारण प्लांट में लखनऊ से प्रतिदिन करीब 1500 टन कूड़ा एकत्र कर यहां लाया जाता है.
- यहां पर तमाम अत्याधुनिक मशीनों से कूड़े की प्रोसेसिंग होती है.
- फिर इसमें से जो प्लास्टिक का कूड़ा होता है उसे अलग कर दिया जाता है.
- दूसरे कूड़े से जैविक खाद बनाए जाने का काम होता है.
- यहां पर बनाई जाने वाली खाद का उपयोग जैविक खेती के रूप में लाया जाता है.