ETV Bharat / state

प्रदेश के 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश, जानिए वजह

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:05 AM IST

उत्तर प्रदेश में लापरवाही के आरोप में 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन (25 education officers) रोक दिया गया है. अधिकारियों पर यू डायस में पोर्टल पर स्टूडेंट विवरण को अपडेट न करने का आरोप है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने काम में लापरवाही बरतने पर 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों पर (25 education officers) कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महानिदेशक में इन सभी के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने विभाग की ओर से जारी यू डायस पोर्टल पर शिक्षकों, विद्यालय के छात्रों का प्रोफाइल अभी तक पूरा नहीं किया है. कई बार निर्देश देने के बाद भी लापरवाही होने पर महानिदेशक की ओर से इन पर कार्रवाई की गई है.


इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने अलीगढ़, औरैया, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हाथरस, हापुड़, जेपी नगर, कानपुर नगर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व उन्नाव के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश में कहा है कि 'संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अंतर्गत आने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से यू डायस प्लस पर 2022-23 के छात्रों के मॉड्यूल के तहत निर्धारित पोर्टल पर विकासखंड स्तर से छात्रों का विवरण अभी तक अपलोड नहीं किया गया है. इन जिलों में यू डायस प्लस की गतिविधियों के तहत छात्रों के प्रोफाइल के तहत विद्यालय वार अध्ययनरत विद्यार्थियों के विवरण का डाटा तथा उसके अपग्रेडेशन की स्थिति बहुत ही खराब है. जिलों में संबंधित डाटा को समय-समय पर अपग्रेड नहीं किया जा रहा है, जिससे इन जिलों के शिक्षा के स्तर की स्थिति सही से पता नहीं चल रही है. जारी निर्देश में कहा गया है कि महानिदेशक ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी यू डायस पोर्टल पर विद्यालय, छात्र व शिक्षकों का विवरण सही से अपलोड नहीं किया गया है. कई विकास खंडों में यह काम तो ना के बराबर हुआ है. जिसके कारण यहां के खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवैध अस्पतालों पर नहीं कस रहा ​शिकंजा

लखनऊ : महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने काम में लापरवाही बरतने पर 17 जिलों के 25 खंड शिक्षा अधिकारियों पर (25 education officers) कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. महानिदेशक में इन सभी के वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं. इन सभी खंड शिक्षा अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने विभाग की ओर से जारी यू डायस पोर्टल पर शिक्षकों, विद्यालय के छात्रों का प्रोफाइल अभी तक पूरा नहीं किया है. कई बार निर्देश देने के बाद भी लापरवाही होने पर महानिदेशक की ओर से इन पर कार्रवाई की गई है.


इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने अलीगढ़, औरैया, आजमगढ़, बलिया, बलरामपुर, बस्ती, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हाथरस, हापुड़, जेपी नगर, कानपुर नगर, मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व उन्नाव के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने आदेश में कहा है कि 'संबंधित जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अंतर्गत आने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से यू डायस प्लस पर 2022-23 के छात्रों के मॉड्यूल के तहत निर्धारित पोर्टल पर विकासखंड स्तर से छात्रों का विवरण अभी तक अपलोड नहीं किया गया है. इन जिलों में यू डायस प्लस की गतिविधियों के तहत छात्रों के प्रोफाइल के तहत विद्यालय वार अध्ययनरत विद्यार्थियों के विवरण का डाटा तथा उसके अपग्रेडेशन की स्थिति बहुत ही खराब है. जिलों में संबंधित डाटा को समय-समय पर अपग्रेड नहीं किया जा रहा है, जिससे इन जिलों के शिक्षा के स्तर की स्थिति सही से पता नहीं चल रही है. जारी निर्देश में कहा गया है कि महानिदेशक ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश जारी किए थे. इसके बाद भी यू डायस पोर्टल पर विद्यालय, छात्र व शिक्षकों का विवरण सही से अपलोड नहीं किया गया है. कई विकास खंडों में यह काम तो ना के बराबर हुआ है. जिसके कारण यहां के खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में अवैध अस्पतालों पर नहीं कस रहा ​शिकंजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.