लखनऊ: विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) कराने को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य सरकार की ओर से गरीबों को फ्री में बांटने वाले राशन के थैलों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हटाने के आदेश दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए सभी अफसरों को पत्र लिखा है. उन्होंने सभी जिलाधिकारी, संभागीय खाद्य नियंत्रक व सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्य वितरण की व्यवस्था की जा रही है. निशुल्क खाद्य वितरण के थैलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें छपवा दी गई थी, जिन्हें अब हटाया जाना है.
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के क्रम में इन सभी थैलों से इन तस्वीरों को हटाते हुए बिना फोटो के राशन वितरण का काम कराया जाए. जिससे किसी भी स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो. इसके साथ ही खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने अपने आदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ जो टैगलाइन लगाई गई है, जिसमें यह लिखा है सोच ईमानदार, काम दमदार को भी हटाया जाए. फ्री राशन की सभी थैलियों से यह फोटो और टैगलाइन हटाकर ही गरीबों को फ्री राशन वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.
इसे भी पढ़ें - Up Election 2022 Schedule: जानिए, आपकी विधानसभा में कौन सी तारीख को होगा चुनाव
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नमक, चना, रिफाइंड सोयाबीन और गेहूं चावल फ्री में बांटने की व्यवस्था राज्य सरकार की तरफ से की गई है. साथ ही यह सब फ्री में बंटने वाले थैलों में राशन के साथ ही अन्य सामग्री के थैलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें चस्पा की गई थी, जो अब आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सामने आ रही हैं. ऐसे में खाद्य आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए इन्हें हटाए जाने के आदेश सभी वरिष्ठ अफसरों को दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप