लखनऊ: राजधानी के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को प्रशासन ने घर से ड्यूटी पर आने का आदेश दिया है. इसके विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को शिकायत पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत डॉक्टर्स, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ को निजी होटल में ठहरने का इंतजाम किए गए थे. 2 मई से शुरू हुए नए स्टाफ ने अस्पताल में यह शिकायत की थी कि उन्हें सही खाना और रहने की सुविधा नहीं दी जा रही है और होटल स्टाफ का रवैया भी ठीक नहीं है. मामले की जानकारी देतीं नर्स. जिसके बाद उनके पास यह आदेश आया है कि वह होटल खाली कर अब घर से आकर ड्यूटी करें. ऐसे में हमारे साथ साथ हमारे परिवारी जनों को भी कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है. वहींं बलरामपुर अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें होटल को खाली करने का आदेश जिला प्रशासन की ओर से आया है. वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन के स्तर पर अस्पताल में ही स्टाफ के लिए एक्टिव क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था की गई है. अस्पताल प्रशासन का यह भी कहना है कि यह आदेश इसलिए भी आ सकता है क्योंकि बलरामपुर अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल की सूची से हटा दिया गया है. पिछले हफ्ते भी एक कोरोना संदिग्ध मरीज बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में जिला अस्पताल के स्टाफ का कहना भी जायज है कि यदि वह घर से ड्यूटी करते हैं तो ऐसे में उनके परिवारी जनों पर भी संक्रमण का खतरा हो सकता है.इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद