लखनऊ: यूपी में इन दिनों नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. यह विश्वविद्यालय केंद्र और राज्य सरकार की सहायता से बन रहे हैं. वहीं केंद्र की सहायता से बन रहे मेडिकल कॉलेजों के नामकरण का आदेश बुधवार को जारी कर दिया गया है. इन विश्वविद्यालयों का नाम शहीद और संतों के आधार पर रखा गया है.
यूपी में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा. इसमें 16 पीपीपी मॉडल पर बनेंगे. वहीं राज्य और केंद्र सरकार की मदद से नौ के करीब मेडिकल कॉलेज बन गए हैं. इनमें से चार नए मेडिकल कॉलेजों का नाम करण किया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बुधवार को इसका आदेश जारी कर दिया है. इसमें बिजनौर के कॉलेज का नाम महात्मा बिदुर चिकित्सा महाविद्यालय, फतेहपुर के कॉलेज का नाम अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सालय, चंदौली के बाबा कीनाराम चिकित्सा महाविद्यालय, सिद्धार्थनगर में माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय रखा गया है.
- 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2,928 एमबीबीएस सीटें.
- 29 प्राइवेट, एक माइनॉरिटी मेडिकल कॉलेज में 4,159 एमबीबीएस सीटें.
- 01 सरकारी कॉलेज में बीडीएस की 70 सीटें हैं.
- 22 प्राइवेट कॉलेज में बीडीएस की 2200 सीटें हैं.
यूपी में पीजी कोर्स की कितनी सीटें - 11 सरकारी , एक ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई.
- 19 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में होती है पीजी कोर्स की पढ़ाई.
- एमडी-एमएस, पीजी डिप्लोमा की 1027 सरकारी सीटों पर है होता है प्रवेश.
- प्राइवेट में 1064 एमडी-एमएस व पीजी डिप्लोमा सीटों पर होता है प्रवेश.
- प्रदेश में 177 सुपर स्पेशयलिटी कोर्स (डीएम-एमसीएच) की सीटें.