ETV Bharat / state

UP Weather Update : 30 जिलों में ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट, कई जगहों पर होगी तेज बारिश - किसानों की चिंता

यूपी के तमाम जिलों में सुबह से ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि (UP Weather Update) हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 10:50 AM IST

लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. 16 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों ने अपना डेरा जमाया हुआ है, इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज भी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने, कुछ स्थानों पर हल्की तथा कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने के साथ ही 30 जिलों में ओलावृष्टि होने का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हो रही बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि के कारण जन हानि, पशु हानि एवं फसलों में हुए नुक़सान का आंकलन कराकर मुआवज़ा राहत तत्काल वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'फील्ड में अधिकारी भ्रमण करें और जलभराव आदि की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाये. साथ ही राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को अधिकारियों को फील्ड में सर्वे करने एवं समस्याओं का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.'

पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश के बदले हुए मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अभी तीन-चार दिनों तक प्रदेश कि किसानों को राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग में कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. खेतों में खड़ी फसल सरसों व गेहूं का नुकसान होने के साथ ही आलू की फसलों की खुदाई में भी बाधा पहुंची है.

लखनऊ में देर रात से शुरू हुई बारिश : राजधानी में रविवार देर रात से ही बादल छाए रहे. रात 2:00 बजे से ही कुछ स्थानों पर हल्की कुछ स्थानों पर तेज बारिश शुरू हुई, जोकि सोमवार सुबह तक जारी रही. तेज बारिश के कारण कुछ स्कूलों में 'रेनी डे' भी घोषित कर दिया गया. तेज बारिश से राजधानी लखनऊ में सुबह के समय मौसम ठंडा रहा. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश तथा ओलावृष्टि को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है. 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.


ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग में आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव तथा इसके आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है.

सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तेज रफ्तार से हवा चलने की मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : जिले में रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली शाम होते-होते मौसम में परिवर्तन हुआ और आसमान में बादल छा गए. देर रात तक बादल छाए रहे. रात करीब 2:00 बजे से लखनऊ में बारिश शुरू हुई जोकि सुबह तक जारी रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले तीन हजार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी तथा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. तीन-चार दिन बाद मौसम सामान्य होगा.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिले कोविड के चार नए मरीज, एक्टिव केस 12

लखनऊ : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. 16 मार्च से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बादलों ने अपना डेरा जमाया हुआ है, इसके साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. कुछ स्थानों पर बारिश होने के साथ ही ओलावृष्टि हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज भी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने, कुछ स्थानों पर हल्की तथा कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने के साथ ही 30 जिलों में ओलावृष्टि होने का औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में हो रही बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि के कारण जन हानि, पशु हानि एवं फसलों में हुए नुक़सान का आंकलन कराकर मुआवज़ा राहत तत्काल वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'फील्ड में अधिकारी भ्रमण करें और जलभराव आदि की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाये. साथ ही राहत आयुक्त एवं प्रमुख सचिव नगर विकास को अधिकारियों को फील्ड में सर्वे करने एवं समस्याओं का तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए हैं.'

पिछले चार दिनों से उत्तर प्रदेश के बदले हुए मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. अभी तीन-चार दिनों तक प्रदेश कि किसानों को राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग में कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. खेतों में खड़ी फसल सरसों व गेहूं का नुकसान होने के साथ ही आलू की फसलों की खुदाई में भी बाधा पहुंची है.

लखनऊ में देर रात से शुरू हुई बारिश : राजधानी में रविवार देर रात से ही बादल छाए रहे. रात 2:00 बजे से ही कुछ स्थानों पर हल्की कुछ स्थानों पर तेज बारिश शुरू हुई, जोकि सोमवार सुबह तक जारी रही. तेज बारिश के कारण कुछ स्कूलों में 'रेनी डे' भी घोषित कर दिया गया. तेज बारिश से राजधानी लखनऊ में सुबह के समय मौसम ठंडा रहा. अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश तथा ओलावृष्टि को लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है. 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.


ओलावृष्टि का औरेंज अलर्ट : मौसम विज्ञान विभाग में आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बांदा, बाराबंकी, बरेली, चित्रकूट, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मिर्जापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संभल, शाहजहांपुर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव तथा इसके आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है.

सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तेज रफ्तार से हवा चलने की मौसम विज्ञान विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : जिले में रविवार को सुबह के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली शाम होते-होते मौसम में परिवर्तन हुआ और आसमान में बादल छा गए. देर रात तक बादल छाए रहे. रात करीब 2:00 बजे से लखनऊ में बारिश शुरू हुई जोकि सुबह तक जारी रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. शनिवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि तथा न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई.



मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.


मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'आने वाले तीन हजार दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी तथा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना है. तीन-चार दिन बाद मौसम सामान्य होगा.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिले कोविड के चार नए मरीज, एक्टिव केस 12

Last Updated : Mar 20, 2023, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.