लखनऊः जिले के काकोरी क्षेत्र के ग्राम दोना में बिजली विभाग के कर्मचारी प्रीपेड मीटर लगाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीण और बिजली कर्मचारी आमने-सामने आ गए. इसके बाद गांव में लाइट चली गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों ने गांव की लाइट काट दी है. सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. काफी देर बाद दोबारा लाइट आ गई.
बिजली कर्मचारी और ग्रामीण आमने-सामने
राजधानी लखनऊ में कई बार बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. टकराव का ताजा मामला लखनऊ के ग्राम दोना का है. यहां पिछले कई दिनों से प्रीपेड मीटर लगाने का काम चल रहा था. कई बार ग्रामीण इसका विरोध कर चुके थे. मंगलवार को प्रीपेड मीटर लगाने के लिए गई बिजली कर्मचारियों की टीम और ग्रामीण प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में आमने-सामने आ गए. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए बिजली कर्मचारी गांव से वापस चले गए.
प्रीपेड मीटर का विरोध करने पर काटी लाइट
ग्रामीण मुन्ना, राजन, तौहीद, राजू व अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बिजली कर्मचारियों द्वारा प्रीपेड मीटर का विरोध करने पर बिजली कर्मचारियों ने गांव की लाइट काट दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीण एक जगह इकट्ठे होकर विरोध करने लगे. विरोध की जानकारी के मिलते ही कई घंटों बाद बिजली विभाग द्वारा गांव की लाइट फिर से शुरू कर दी गई. हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी लाइट काटने की बात से इनकार कर रहे हैं.
दोना गांव में प्रीपेड मीटर लगाने के काम जारी है. मंगलवार को विजलेंस की टीम प्रीपेड मीटर लगाने के लिए गांव गई हुई थी. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद विजलेंस की टीम वापस आ गई. लाइट काटने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. किन्ही कारणों से लाइट चली गई थी. इसको तुरंत बाद चालू कर दिया गया था.
- प्रमोद कुमार सिंह, एक्सईएन