लखनऊ: राजस्थान में संविदा के आधार पर 10,453 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती को लेकर चल रहा विरोध शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंच गया. प्रियंका गांधी वाड्रा तक अपनी आवाज को पहुंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में युवक राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं. युवकों का आरोप है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस मुद्दे पर दोहरी नीति अपना रही है.
बता दें कि कुछ समय पहले ही प्रियंका गांधी के विरोध पर उत्तर प्रदेश में कंप्यूटर अनुदेशकों की संविदा पर हो रही भर्ती को वापस लिया गया था. अब कांग्रेस शासित राज्य में भी संविदा पर भर्तियां की जा रही हैं. इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि कांग्रेस इस मुद्दे पर दोहरी नीति अपना रही है. प्रियंका गांधी के दबाव में उत्तर प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर पीछे हट चुकी है, लेकिन अब यही काम कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में हो रहा है. उनका कहना है कि आज वह प्रियंका गांधी से मुलाकात में अपनी समस्याओं को रखेंगे.
राजस्थान में संविदा के आधार पर 10,453 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती को लेकर पिछले 24 दिन से विरोध चल रहा है. यह प्रदर्शन राजस्थान में ही नहीं बल्कि दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी हो रहा है. विरोध का कारण संविदा भर्ती है. उनकी मांग है कि इस भर्ती को संविदा के स्थान पर नियमित पदों पर की जाए. अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि यह बेरोजगार युवकों का अपमान है. उन्होंने बताया कि आज प्रियंका गांधी से मुलाकात करके वह अपनी बात रखेंगे.
इसे भी पढ़ें:- गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरने पर बैठीं प्रियंका
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं. लखनऊ प्रवास के दौरान वे पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी, पदाधिकारियों व जिला-शहर अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगी. प्रियंका विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं से बातचीत भी करेंगी.