लखनऊ : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत हेड कांस्टेबल की 215 पदों की भर्ती निकाली है. जिसमें पुरुषों के लिए 147 पद और महिलाओं के लिए 68 पद हैं. इसके लिए आवदेन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बीते 30 अक्टूबर को शुरू हो चुकी है. यह आवदेन प्रक्रिया 28 नवंबर तक चलेगी. इसी दिन फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी है. आवदेन करने के लिए अभ्यर्थियों को सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट https:cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए देना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी. अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड के माध्यम और डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.
इन खेलों के लिए निकली गई है भर्ती | |
- एथलेटिक्स मैन | 40 पद |
- एथलेटिक्स वीमेन | 34 पद |
- बॉक्सिंग मैन | 4 पद |
- बॉक्सिंग वीमेन | 6 पद |
- बास्केटबॉल | 8 पद |
- फुटबॉल | 7 पद |
- हैंडबॉल | 5 पद |
- जिम्नास्टिक | 2 पद |
- हॉकी | 2 पद |
- शूटिंग 25 मीटर मैन | 2 पद |
- शूटिंग 50 मीटर वीमेन | 1 पद |
- स्विमिंग सभी स्टाइल | 6 पद |
- वॉलीबॉल | 2 पद |
- वेट लिफ्टिंग मैन | 17 पद |
- वेट लिफ्टिंग वीमेन | 11 पद |
- रेसलिंग मैन | 31 पद |
- रेसलिंग वीमेन | 16 पद |
- ताइक्वांडो | 7 पद |
- बॉडी बिल्डिंग | 14 पद |
यह अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन : सीआईएसएफ की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, किसी भी बोर्ड से 12वीं करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा. इसके अलावा स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल लेवल खेलों में शामिल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2023 को 21 से 23 वर्ष के अंदर होनी चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थियों को कुछ शारीरिक मापदंड भी तय किया गया है. जिसके अनुसार मेल अभ्यर्थियों की हाइट 167 सेमी, वहीं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की हाइट 160 सेमी होना अनिवार्य है, जबकि फीमेल अभ्यर्थियों की हाइट 153 सेमी होनी चाहिए, वहीं सभी वर्ग के अभ्यर्थियों का चेस्ट 80-85 सेमी और एसटी वर्ग के लिए 78-83 सेमी होना चाहिए. इसके अलावा चयन के लिए अभ्यर्थियों को ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा.