लखनऊ: देश की सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में नाराजगी है. इसलिए वे प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अब प्रदर्शन का असर काफी कम हो गया है, बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने कई रूटों पर ट्रेनें निरस्त की हैं. तकरीबन 13 ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे ने रद्द कर दी हैं.
नौ एक्सप्रेस ट्रेनें निरस्त
1.19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 जून
2.15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 21 जून
3.12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 21 जून
4.15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 21 जून
5.12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 21 जून
6.12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 21 जून
7.12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 21 जून
8.15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 22 जून
9.15621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 23 जून
यह भी पढ़ें- Agneepath Scheme Protest: युवाओं के विरोध से चरमराई रेलवे व्यवस्था, ये ट्रेनें हुई रद्द
तीन स्पेशल ट्रेनें रद
1.09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी21 जून
2.02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी21 जून
3.02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी 21 जून
एक सवारी गाड़ी निरस्त
05241 सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 जून
ये ट्रेन रि-शिड्यूल
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 21 जून, सियालदह से छह घंटा 20 मिनट
बता दें कि युवाओं के प्रदर्शन के चलते पिछले कई दिनों से रेलवे प्रशासन लगातार विभिन्न रूटों पर ट्रेनों का संचालन रद्द कर रहा है. खासकर बिहार की तरफ आने और जाने वाली ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. पिछले कई दिनों से युवाओं का आक्रोश भी ट्रेनों पर ही निकला है. कई ट्रेनों को आग की भेंट चढ़ा दिया गया. इसी को ध्यान में रखकर रेलवे एहतियातन कई ट्रेनें निरस्त कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप