लखनऊ: यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण ट्रेनों के संचालन में कोहरा बाधक बन रहा है. इस वजह से रेलवे को तमाम ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों के समय में बदलाव सहित दिन निर्धारित करने पड़ रहे हैं. अब पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली समस्याओं की वजह से दो ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक दो ट्रेनें निरस्त करने और कई ट्रेनों के संचालन के दिनों में कमी करने का फैसला लिया गया है.
इन दिनों ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 02561 जयनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 17, 24, 31 दिसम्बर और 7, 14, 21 व 28 जनवरी को प्रत्येक बृहस्पतिवार को निरस्त.
- 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी 18, 25 दिसम्बर और 1, 8, 15, 22, 29 जनवरी को प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त.
- 05273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 17, 24, 31 दिसम्बर और 7, 14, 21 व 28 जनवरी को प्रत्येक बृहस्पतिवार को निरस्त.
- 05274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल विशेष गाड़ी 18, 25 दिसम्बर और 1,8, 15, 22, 29 जनवरी को प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त.
- 02553 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 22, 29 दिसम्बर और 5, 12, 19, 26 जनवरी को प्रत्येक मंगलवार को निरस्त.
- 02554 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी 23, 30 दिसम्बर और 6, 13, 20, 27 जनवरी को प्रत्येक बुधवार को निरस्त.
- 02557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 16, 23, 30 दिसम्बर और 6, 13, 20 व 27 जनवरी को प्रत्येक बुधवार को निरस्त.
- 02558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 17, 24, 31 दिसम्बर और 7, 14, 21 व 28 जनवरी को प्रत्येक बृहस्पतिवार को निरस्त.
इन ट्रेनों का पूर्ण निरस्तीकरण
- 02179 लखनऊ-आगरा फोर्ट दैनिक विशेष गाड़ी 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निरस्त.
- 02180 आगरा फोर्ट-लखनऊ दैनिक विशेष गाड़ी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक निरस्त.