ETV Bharat / state

लखनऊ: युवा हुनरबाजों ने दिखाया कविताओं और मोनो एक्ट का दम - लखनऊ में ओपन माइक सीजन 1 का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश की राजधानी में ओपन माइक सीजन-1 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कई लोगों ने यहां आकर प्रतिभाग किया. प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

लखनऊ में ओपन माइक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 10:04 AM IST

लखनऊ : राइट टू राइट संस्था और नोजोटो संस्था के तत्वावधान में लखनऊ के स्टूडियो पेपर फ्राई में रविवार ओपन माइक का सीजन-1 आयोजित किया गया. इस आयोजन में स्टूडेंट से लेकर वर्किंग तक तमाम तरह के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

लखनऊ में ओपन माइक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • इस ओपन माइक में केवल पोएट्री ही नहीं मोनो सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग जैसी कई चीजें शामिल की गई हैं.
  • प्रदेशभर से कई जगह से युवा इसमें शामिल हुए हैं.
  • प्रतिभागियों में शामिल हुई मेडिकल की छात्रा गौरी मिश्रा ने पहले प्यार पर कविता सुनाई.
  • इस प्रतियोगिता में कई हुनरबाजों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया.
  • मोनो एक्ट में इलाहाबाद जालंधर लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों से लोग आए.
  • अपनी मन पसंदीदा चीजों को किया जिस पर दर्शकों और श्रोताओं की भी उन्हें काफी सराहना मिली.

बड़े कवियों और कॉमेडियंस आदि का जमावड़ा होता है. जहां पर उनके टैलेंट को तो हर कोई सराहता है, लेकिन युवाओं को सामने आने का मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में हमने यह प्लेटफार्म उन सभी लोगों के लिए खोला है. जिनके अंदर किसी भी तरह का टैलेंट है वह लोगों के सामने रखना चाहते हैं.
-करण सोनी, राइट टू राइट डायरेक्टर

लखनऊ : राइट टू राइट संस्था और नोजोटो संस्था के तत्वावधान में लखनऊ के स्टूडियो पेपर फ्राई में रविवार ओपन माइक का सीजन-1 आयोजित किया गया. इस आयोजन में स्टूडेंट से लेकर वर्किंग तक तमाम तरह के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया.

लखनऊ में ओपन माइक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • इस ओपन माइक में केवल पोएट्री ही नहीं मोनो सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग जैसी कई चीजें शामिल की गई हैं.
  • प्रदेशभर से कई जगह से युवा इसमें शामिल हुए हैं.
  • प्रतिभागियों में शामिल हुई मेडिकल की छात्रा गौरी मिश्रा ने पहले प्यार पर कविता सुनाई.
  • इस प्रतियोगिता में कई हुनरबाजों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया.
  • मोनो एक्ट में इलाहाबाद जालंधर लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों से लोग आए.
  • अपनी मन पसंदीदा चीजों को किया जिस पर दर्शकों और श्रोताओं की भी उन्हें काफी सराहना मिली.

बड़े कवियों और कॉमेडियंस आदि का जमावड़ा होता है. जहां पर उनके टैलेंट को तो हर कोई सराहता है, लेकिन युवाओं को सामने आने का मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में हमने यह प्लेटफार्म उन सभी लोगों के लिए खोला है. जिनके अंदर किसी भी तरह का टैलेंट है वह लोगों के सामने रखना चाहते हैं.
-करण सोनी, राइट टू राइट डायरेक्टर

Intro:लखनऊ राइट टू राइट संस्था और नोजोटो संस्था के तत्वावधान में आज लखनऊ के स्टूडियो पेपर फ्राई में आज ओपन माइक का सीजन 1.0 आयोजित किया गया। इस आयोजन में स्टूडेंट से लेकर वर्किंग तक तमाम तरह के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।


Body:वीओ1 ओपन माइक को करवाने वाली राइट टू राइट संस्था के डायरेक्टर करण सोनी कहते हैं कि आजकल हर प्लेटफार्म पर बड़े कवियों और कॉमेडियंस आदि का जमावड़ा होता है जहां पर उनके टैलेंट को तो हर कोई सराह आता है लेकिन यंग टैलेंट यानी युवाओं को सामने आने का मौका नहीं मिल पाता ऐसे में हमने यह प्लेटफार्म उन सभी लोगों के लिए खोला है जिनके अंदर किसी भी तरह का टैलेंट है और वह उसे लोगों के सामने रखना चाहते हैं इस ओपन माइक में केवल पोएट्री ही नहीं मोनू है सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग जैसी कई चीजें शामिल की गई हैं और प्रदेशभर से कई जगह से युवा इसमें शामिल हुए हैं। प्रतिभागियों में शामिल हुई इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मेडिकल छात्रा गौरी मिश्रा ने पहले प्यार पर कविता सुनाई वह कहती है कि अमूमन पहले प्यार के बारे में लोग काफी कविताएं कहते हैं लेकिन मेरी कविता थोड़ी हटकर है क्योंकि मेरे पहला प्यार मेरे माता-पिता हैं और इस पर उन्होंने कुछ लाइनें पढ़कर भी सुनाई। प्रतिभागी उत्तम चटर्जी ने आसिफा रेप केस से जुड़ा हुआ एक मोनोएक्ट किया वो कहते हैं कि से मैंने एक पिता की भूमिका निभाई जिसमें उसकी बेटी का नाम मुस्कान है और इस मोनोएक्ट का नाम मैंने चीख रखा है। इस मोनो एक्ट फीमेल लोगों के अंदर की संवेदना को जगाना चाहता था ताकि उन्हें भी यह दर्द समझ में आए। लखनऊ की कक्षा 10 की छात्रा अंशिका सोनी ने स्कूल के मस्ती भरे दिनों के ऊपर कविता सुनाई जिस पर श्रोताओं ने भी काफी तालियां बजाई। वह कहती है कि स्कूल कॉलेज के दिन हमारी जिंदगी के सबसे यादगार लम्हे होते हैं और जब हम फेयरवेल के नजदीक आते हैं तो हमें अपने सारे पुराने दिन याद आने लगते हैं। मेरी कविता भी इसी पर आधारित है।


Conclusion:सुनो एक्ट में इलाहाबाद जालंधर लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों से लोग आए थे जिन्होंने अपनी मन पसंदीदा चीजों को किया और जिस पर दर्शकों और श्रोताओं की भी उन्हें काफी सराहना मिली। बाइट- करण सोनी, राइट टू राइट डायरेक्टर बाइट गौरी मिश्रा, मेडिकल स्टूडेंट मोतीलाल नेहरू कॉलेज बाइट उत्तम चटर्जी बाइट अंशिका सोनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.