लखनऊ : राइट टू राइट संस्था और नोजोटो संस्था के तत्वावधान में लखनऊ के स्टूडियो पेपर फ्राई में रविवार ओपन माइक का सीजन-1 आयोजित किया गया. इस आयोजन में स्टूडेंट से लेकर वर्किंग तक तमाम तरह के लोगों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
- इस ओपन माइक में केवल पोएट्री ही नहीं मोनो सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग जैसी कई चीजें शामिल की गई हैं.
- प्रदेशभर से कई जगह से युवा इसमें शामिल हुए हैं.
- प्रतिभागियों में शामिल हुई मेडिकल की छात्रा गौरी मिश्रा ने पहले प्यार पर कविता सुनाई.
- इस प्रतियोगिता में कई हुनरबाजों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया.
- मोनो एक्ट में इलाहाबाद जालंधर लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों से लोग आए.
- अपनी मन पसंदीदा चीजों को किया जिस पर दर्शकों और श्रोताओं की भी उन्हें काफी सराहना मिली.
बड़े कवियों और कॉमेडियंस आदि का जमावड़ा होता है. जहां पर उनके टैलेंट को तो हर कोई सराहता है, लेकिन युवाओं को सामने आने का मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में हमने यह प्लेटफार्म उन सभी लोगों के लिए खोला है. जिनके अंदर किसी भी तरह का टैलेंट है वह लोगों के सामने रखना चाहते हैं.
-करण सोनी, राइट टू राइट डायरेक्टर