लखनऊ: गर्भवती महिलाओं को अब आसानी से इलाज मिल सके इसके लिए जिला स्वास्थ विभाग ने गोमती नगर विस्तार स्थित लोहिया के मातृ एवं शिशु विभाग को कोविड-19 लेवल 3 अस्पताल से हटा कर पूर्व की तरह गर्भवती और नवनिहालों के इलाज के लिए संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी थी. जिसके बाद अब लोहिया संस्थान प्रशासन ने इसको लेकर अब अस्पताल को पूर्व की तरह संचालित करने की कवायद पूरी कर ली है और अगले हफ्ते से ओपीडी संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है.
लोहिया संस्थान के मातृ शिशु विभाग में अगले सप्ताह से ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी. इसके लिए संस्थान प्रशासन से सभी जरूरी इंतेजाम कर दिए हैं. अगले हफ्ते से ओपीडी की शुरुआत के बाद यहां आने वाले मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा. ताकि गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चों को भी इलाज दिया जा सके.
अस्पताल के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि संस्थान के मातृ शिशु विभाग को अगले हफ्ते से पूर्व की तरह संचालित किया जाएगा. वहीं अस्पताल के तीसरे तल पर कोरोना के मरीजों के लिए भी 40 बेड की व्यवस्था की गई है. ताकि कोरोना संक्रमितों को भी इलाज मिल सके.
अगले हफ्ते से लोहिया अस्पताल में शुरू होगी मातृ शिशु की OPD - लखनऊ खबर
लोहिया संस्थान प्रशासन ने मातृ एवं शिशु विभाग को कोविड-19 लेवल 3 अस्पताल से हटा कर पूर्व की तरह गर्भवती और नवनिहालों के इलाज के लिए संचालित करने की अनुमति प्राप्त कर ली है. जिसके बाद अब लोहिया संस्थान के मातृ शिशु विभाग में अगले सप्ताह से ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी.
लखनऊ: गर्भवती महिलाओं को अब आसानी से इलाज मिल सके इसके लिए जिला स्वास्थ विभाग ने गोमती नगर विस्तार स्थित लोहिया के मातृ एवं शिशु विभाग को कोविड-19 लेवल 3 अस्पताल से हटा कर पूर्व की तरह गर्भवती और नवनिहालों के इलाज के लिए संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी थी. जिसके बाद अब लोहिया संस्थान प्रशासन ने इसको लेकर अब अस्पताल को पूर्व की तरह संचालित करने की कवायद पूरी कर ली है और अगले हफ्ते से ओपीडी संचालित करने की तैयारी पूरी कर ली है.
लोहिया संस्थान के मातृ शिशु विभाग में अगले सप्ताह से ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी. इसके लिए संस्थान प्रशासन से सभी जरूरी इंतेजाम कर दिए हैं. अगले हफ्ते से ओपीडी की शुरुआत के बाद यहां आने वाले मरीजों को भर्ती भी किया जाएगा. ताकि गर्भवती महिलाओं सहित नवजात बच्चों को भी इलाज दिया जा सके.
अस्पताल के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि संस्थान के मातृ शिशु विभाग को अगले हफ्ते से पूर्व की तरह संचालित किया जाएगा. वहीं अस्पताल के तीसरे तल पर कोरोना के मरीजों के लिए भी 40 बेड की व्यवस्था की गई है. ताकि कोरोना संक्रमितों को भी इलाज मिल सके.