लखनऊ: समाजवादी पार्टी गठबंधन के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने दो और प्रत्याशी घोषित किए हैं. पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर जिले की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं उनके बड़े बेटे अरविंद राजभर को वाराणसी की शिवपुर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. पार्टी अब तक कुल 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है.
सुभासपा ने अब तक जिन 5 प्रत्याशियों की घोषणा की है उनमें पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को जहूराबाद सीट से, बेटे अरविंद राजभर को शिवपुर सीट से, हरदोई की संडीला सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, बहराइच की बलहा सीट से ललिता हरेंद्र पासवान व सीतापुर की मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
ये भी पढ़ेंः budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद
बता दें हरदोई की संडीला सीट पर अखिलेश यादव ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बताया था लेकिन सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं, मिश्रिख सीट से मनोज कुमार राजवंशी भले ही सुभासपा के निशान पर चुनाव लड़ेंगे लेकिन वह प्रत्याशी सपा के हैं. अरविंद राजभर ओम प्रकाश राजभर के बेटे है. योगी सरकार में वह दर्जा प्राप्त मंत्री थे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप