लखनऊ: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ईसाई समाज ने पवित्र गुरुवार को ध्यान में रखते हुए गिरजाघरों में विशेष व्यवस्थाएं की हैं. हजरतगंज स्थित कैथोलिक डायसिस ऑफ लखनऊ के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि पवित्र गुरुवार के दिन शाम को विशेष प्रार्थना के साथ प्रभु यीशु का गुणगान होगा. इस दौरान चर्च में प्रवेश के लिए पास की व्यवस्था की गई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 750 से 1000 क्षमता वाले चर्च में सिर्फ ढाई सौ लो श्रद्धालुओं को एक बार में प्रवेश देने की व्यवस्था की गई है.
विजिटर्स के आने पर लगी रोक
डॉक्टर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि पास सिर्फ सदस्यों को दिए जाएंगे. बाहरी विजिटर्स के आने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़-भाड़ से बचने और लोगों को घरों में ही प्रार्थना करने की अपील की गई है.
यह रहेगा कार्यक्रम
- पवित्र बृहस्पतिवार : शाम 5:30 बजे से सेवा शुरू होगी.
- पुण्य शुक्रवार : शाम 4:30 बजे से सर्विस शुरू होगी.
- पुण्य शनिवार : पास्का का जागरण रात 9:00 बजे शुरू होगा.
- पास्का इतवार : सुबह 8:00 बजे और दूसरा 9:30 बजे चर्च में सभा होगी.