लखनऊः यूपी कैडर के 2019 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग मसूरी अकादमी में शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर यह सभी 17 आईएएस अधिकारी तैनात हैं. आईएएस अधिकारियों की ट्रेनिंग 25 जून तक चलेगी.
अलग-अलग जिलों में हैं तैनात आईएएस अधिकारी
राज्य सरकार की नियुक्ति विभाग के तरफ से आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग किए जाने की अनुमति पिछले दिनों दी थी. जिसके बाद अब 17 आईएएस अफसरों की ऑनलाइन वर्चुअल ट्रेनिंग शुरू हुई है. नियुक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत यह ट्रेनिंग हो रही है. 25 जून तक यूपी कैडर के आईएएस अफसरों की ऑनलाइन वर्चुअल ट्रेनिंग चलेगी. इसके बाद 28 जून को सभी अधिकारी केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय दिल्ली में रिपोर्ट करके अपनी सूचना देंगे. यह सभी आईएस अधिकारी अलग-अलग जिलों में डिप्टी कलेक्टर और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पदों पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी बनकर करते थे ठगी, सरगना समेत 4 गिरफ्तार
ये हैं 2019 बैच के आईएएस अफसर
2019 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों में सौम्या गुरनानी, पूजा यादव, लक्ष्मी एन, दीक्षा जैन, गुंजन द्विवेदी, सानिया छाबरा, अमृतपाल कौर, प्रणाता ऐश्वर्या, हिमांशु नागपाल, जुनैद अहमद, सुमित यादव, प्रशांत नागर, अमित काले, अंकुर कौशिक, सूरज पटेल, दिव्यांशु पटेल व अनुराग जैन शामिल हैं. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2019 बैच के आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश को पिछले साल मिले थे.