लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सुविधाएं 13 दिन बाद सोमवार से फिर से बहाल हो गई हैं. अब यात्री घर बैठे रोडवेज बसों से सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. बस से सफर के दौरान इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट बनवा सकते हैं, साथ ही बस स्टेशन पर काउंटर से टिकट भी ले सकते हैं. परिवहन निगम प्रशासन ने सोमवार शाम से ऑनलाइन व्यवस्थाओं के बहाल होने की जानकारी दी है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 'नए सर्वर के साथ फिर से यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाएं सोमवार से बहाल कर दी गई हैं.'
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं 25 मार्च रात 2:30 बजे से ठप हो गई थीं. वजह थी कि विदेशी हैकर ने डाटा हैक कर लिया था. इसके बाद यात्रियों को घर बैठे न ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल पा रही थी न ही बसों से सफर के दौरान यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट जारी हो पा रहे थे और बस स्टेशन पर भी यात्रियों को टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल पा रहे थे. परिवहन निगम की तरफ से सर्वर ठप होने की तहरीर भी साइबर थाने में दी गई थी. हैकर ने ₹40 करोड़ की मांग की थी, लेकिन परिवहन निगम प्रशासन ने सेवा प्रदाता कंपनी को तत्काल सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद नया सर्वर बनाया गया और पिछले कई दिनों से इसका परीक्षण चल रहा था. परीक्षण सफल होने के बाद सोमवार से फिर से पहले की ही तरह ऑनलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. अब यात्रियों को घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी, काउंटर पर भी टिकट ले सकेंगे, साथ ही बस यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से भी परिचालक यात्रियों के टिकट बना सकेंगे. 13 दिन बाद अब यह संकट दूर हो गया है.
हटा दिए गए थे परिवहन निगम के एमडी : परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाओं के बाधित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी नाराजगी जताई थी. कारण था यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को हटा दिया था. वर्तमान में एमडी का दायित्व परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और परिवहन निगम के चेयरमैन एल. वेंकटेश्वर लू निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मासूम बेटे की हत्या के बाद खुद लगा ली फांसी, बेटी को भी मारने की कोशिश, जानिए वजह
13 दिन बाद शुरू हुईं परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं, साइबर अटैक से ध्वस्त हुई थी व्यवस्था
यात्री अब रोडवेज बसों से सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. यूपीएसआरटीसी की ऑनलाइन सुविधाएं फिर से शुरू हो गई हैं.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सुविधाएं 13 दिन बाद सोमवार से फिर से बहाल हो गई हैं. अब यात्री घर बैठे रोडवेज बसों से सफर के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं. बस से सफर के दौरान इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट बनवा सकते हैं, साथ ही बस स्टेशन पर काउंटर से टिकट भी ले सकते हैं. परिवहन निगम प्रशासन ने सोमवार शाम से ऑनलाइन व्यवस्थाओं के बहाल होने की जानकारी दी है. परिवहन निगम के प्रवक्ता अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 'नए सर्वर के साथ फिर से यात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्थाएं सोमवार से बहाल कर दी गई हैं.'
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं 25 मार्च रात 2:30 बजे से ठप हो गई थीं. वजह थी कि विदेशी हैकर ने डाटा हैक कर लिया था. इसके बाद यात्रियों को घर बैठे न ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल पा रही थी न ही बसों से सफर के दौरान यात्रियों को इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन से टिकट जारी हो पा रहे थे और बस स्टेशन पर भी यात्रियों को टिकट काउंटर से टिकट नहीं मिल पा रहे थे. परिवहन निगम की तरफ से सर्वर ठप होने की तहरीर भी साइबर थाने में दी गई थी. हैकर ने ₹40 करोड़ की मांग की थी, लेकिन परिवहन निगम प्रशासन ने सेवा प्रदाता कंपनी को तत्काल सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. इसके बाद नया सर्वर बनाया गया और पिछले कई दिनों से इसका परीक्षण चल रहा था. परीक्षण सफल होने के बाद सोमवार से फिर से पहले की ही तरह ऑनलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. अब यात्रियों को घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी, काउंटर पर भी टिकट ले सकेंगे, साथ ही बस यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से भी परिचालक यात्रियों के टिकट बना सकेंगे. 13 दिन बाद अब यह संकट दूर हो गया है.
हटा दिए गए थे परिवहन निगम के एमडी : परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाओं के बाधित होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी नाराजगी जताई थी. कारण था यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार को हटा दिया था. वर्तमान में एमडी का दायित्व परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और परिवहन निगम के चेयरमैन एल. वेंकटेश्वर लू निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मासूम बेटे की हत्या के बाद खुद लगा ली फांसी, बेटी को भी मारने की कोशिश, जानिए वजह