लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के माध्यम से चयनित पुरुष शाखा के प्रवक्ता पद की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऑनलाइन पोस्टिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर यानी शुक्रवार से शुरू हो रही है. इसकी अंतिम तिथि 9 दिसंबर है. इसी प्रकार सहायक अध्यापक पद के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि 10 दिसंबर है, जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर है.
बता दें कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इतिहास, कृषि, तर्कशास्त्र, संस्कृत,नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेजी, गणित, फारसी, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक अनुदेशक एवं हिन्दी तथा सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला) शाखा के हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीवविज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषय के अभ्यर्थियों का आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाना है.
इसके लिए विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से Website https:// seceduonlineposting.up.gov.in विकसित कराकर उक्त नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com तथा हेल्पलाइन मो.नं. 6387219859 पर WhatsApp या इसी नंबर पर Call (कार्यदिवस में समय 10-00 बजे से 5-00 बजे तक) उपलब्ध रहेगा. अभ्यार्थी इन संपर्क माध्यकों पर अपनी समस्या के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में भाग न करने की दशा में उसे कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलेगा.