लखनऊ: 7 सितम्बर से शुरू होने वाली लखनऊ विश्वविद्यालय के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय में एक ऑनलाइन बैठक हुई. इस बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक ए एम सक्सेना ने विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ परीक्षाओं को लेकर चर्चा की. इस बैठक में सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए गए.
कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षाएं कराने के निर्देश
महाविद्यालयों के प्राचार्यों को परीक्षा केंद्रों में नियमित रूप से सेनिटाइजेशन कराने और परीक्षा देने वाले छात्रों को बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रेवश नहीं देने के निर्देश दिए गए. प्राचार्यों से कहा गया कि, जो भी छात्र परीक्षा आएं देने वह सभी मास्क जरूर पहने, बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में न बैठने दिया जाए. यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क पहने आता है तो केंद्र की तरफ से उसे मास्क उपलब्ध कराया जाए. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर सेनिटाइजर की व्यवस्था करने और छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए.
नकल विहिन परीक्षा कराने के निर्देश
इसके साथ ही पूरी परीक्षा नकल विहीन हो इसका खास ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए. इसके लिए परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए.
आपको बता दें कि सोमवार 7 सितम्बर को आखिरी सेमेस्टर की परीक्षा में लखनऊ विश्विद्यालय परिसर में सुबह की पाली में कुल 121 परीक्षार्थी और 45 विभिन्न केन्द्रों पर कुल 1827 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. जबकि दूसरी पाली में विश्वविद्यालय परिसर में कुल 168 परीक्षार्थी और विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 999 परीक्षार्थी शामिल होंगे.