ETV Bharat / state

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध; मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार बन घुसा कानपुर का डॉक्टर - AMIT SHAH SECURITY BREACH

Home Minister Amit Shah Security Breach: फर्जी आईडी के साथ गिरफ्तार, कानपुर के एक निजी अस्पताल के मालिक हैं, विवादों से रहा है पुराना नाता.

Etv Bharat
गृहमंत्री की काफ्रेंस से कानपुर के डॉ. शक्ति भार्गव को पुलिस ने किया गिरफ्तार. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 9:29 AM IST

कानपुर: मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगी है. गृहमंत्री अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस में कानपुर का एक डॉक्टर फर्जी पत्रकार बनकर घुस गया और उल्टे-सीधे सवाल पूछने लगा. शक होने पर मुंबई पुलिस ने डॉ. शक्ति भार्गव को गिरफ्तार कर लिया. डॉ. शक्ति यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं और एक निजी अस्पताल के मालिक हैं.

कानपुर में इस मामले की चर्चा जोरों पर हो रही. कई डॉक्टरों का कहना है, डॉ. शक्ति का विवादों से पुराना नाता रहा है. पहले भी वह कई ऐसे कारनामे कर चुके हैं, जिसमें उनकी किरकिरी हुई. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कानपुर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ना ही मुंबई पुलिस ने उनसे कोई संवाद किया है.

पुलिस को शक, योजना बनाकर कांफ्रेंस में पहुंचे डॉ. शक्ति: मुंबई पुलिस के आला अफसरों ने मंगलवार को डॉ. शक्ति भार्गव से कई सवाल पूछे, जिसमें अधिकतर सवालों के डॉ. भार्गव ने गोलमोल जवाब दिए. वह बार-बार कहते रहे कि गृहमंत्री के सामने कानपुर की लाल इमली मिल का मुद्दा लेकर पहुंचे थे. वहीं, अब पुलिस को शक है कि डॉ. भार्गव प्रेस कांफ्रेंस में किसी योजना के तहत पहुंचे थे. उन्होंने खुद को पत्रकार बताया था.

2019 में भाजपा प्रवक्ता पर फेंका था जूता: कानपुर शहर के कई डॉक्टर्स ने बताया कि डॉ. शक्ति भार्गव ने साल 2019 में दिल्ली में भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता पर जूता फेंक दिया था. इसी तरह कुछ साल पहले वह अपने ही अपहरण की कहानी भी रच चुके हैं. चर्चा है, जल्द ही कानपुर पुलिस भी मामले का संज्ञान लेकर डॉ. शक्ति भार्गव से पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन

कानपुर: मुंबई में गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध लगी है. गृहमंत्री अमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस में कानपुर का एक डॉक्टर फर्जी पत्रकार बनकर घुस गया और उल्टे-सीधे सवाल पूछने लगा. शक होने पर मुंबई पुलिस ने डॉ. शक्ति भार्गव को गिरफ्तार कर लिया. डॉ. शक्ति यूपी के कानपुर के रहने वाले हैं और एक निजी अस्पताल के मालिक हैं.

कानपुर में इस मामले की चर्चा जोरों पर हो रही. कई डॉक्टरों का कहना है, डॉ. शक्ति का विवादों से पुराना नाता रहा है. पहले भी वह कई ऐसे कारनामे कर चुके हैं, जिसमें उनकी किरकिरी हुई. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर कानपुर सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी संतोष शुक्ला का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. ना ही मुंबई पुलिस ने उनसे कोई संवाद किया है.

पुलिस को शक, योजना बनाकर कांफ्रेंस में पहुंचे डॉ. शक्ति: मुंबई पुलिस के आला अफसरों ने मंगलवार को डॉ. शक्ति भार्गव से कई सवाल पूछे, जिसमें अधिकतर सवालों के डॉ. भार्गव ने गोलमोल जवाब दिए. वह बार-बार कहते रहे कि गृहमंत्री के सामने कानपुर की लाल इमली मिल का मुद्दा लेकर पहुंचे थे. वहीं, अब पुलिस को शक है कि डॉ. भार्गव प्रेस कांफ्रेंस में किसी योजना के तहत पहुंचे थे. उन्होंने खुद को पत्रकार बताया था.

2019 में भाजपा प्रवक्ता पर फेंका था जूता: कानपुर शहर के कई डॉक्टर्स ने बताया कि डॉ. शक्ति भार्गव ने साल 2019 में दिल्ली में भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता पर जूता फेंक दिया था. इसी तरह कुछ साल पहले वह अपने ही अपहरण की कहानी भी रच चुके हैं. चर्चा है, जल्द ही कानपुर पुलिस भी मामले का संज्ञान लेकर डॉ. शक्ति भार्गव से पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः भारतीय सेना के लिए IIT कानपुर ने बनाया घातक स्वदेशी ड्रोन, मिनटों में ढेर होंगे दुश्मन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.