ETV Bharat / state

लखनऊ: महंगाई की मार से अछूते नहीं रहे ऑनलाइन बाजार, कम हो रही खरीददारी

महंगाई बढ़ने से ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी प्रभावित हुई है. इसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने ऑनलाइन सुपर मार्केट से जुड़े अशोक यादव से बात की. उन्होंने कहा कि महंगाई दर बढ़ने से सुपरमार्केट्स की खरीद-फरोख्त पर भी काफी असर पड़ा है.

etv bharat
अशोक यादव.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 6:26 AM IST

लखनऊ: खुदरा महंगाई की दर बढ़ने के साथ ही साथ इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी के कई पड़ाव पर दिख रहा है. सामान्य जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़ी खरीददारी तक महंगाई की मार से अछूते नहीं रह गए हैं. इस सिलसिले में ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी प्रभावित हुई है. खुदरा महंगाई दर के प्रतिशत बढ़ने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने ऑनलाइन सुपर मार्केट की खरीदारी पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी ली.

महंगाई बढ़ने से ऑनलाइन मार्केट प्रभावित.
कामकाजी जमाने में लोगों के पास वक्त की कमी होती है और ऐसे में काफी ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी होम डिलीवरी करवाई जाती है. इन चीजों में अब सब्जियों से लेकर राशन के लगभग हर सामान शामिल होते हैं. ऐसे में अब ऑनलाइन सुपरमार्केट्स भी मौजूद हैं, जो एक व्यक्ति की सारी जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन महंगाई दर बढ़ने का असर सुपरमार्केट्स पर भी पड़ा है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द

देना पड़ता है ऑफर
ऑनलाइन सुपर मार्केट से ही जुड़े अशोक यादव का कहना है कि महंगाई दर बढ़ने से सुपरमार्केट्स की खरीद-फरोख्त पर भी काफी असर पड़ा है. पिछले साल तक लोग काफी मात्रा में सब्जियां एक साथ खरीद लेते थे. वहीं हमें अब तरह-तरह के ऑफर्स देने पड़ते हैं. तब लोग कुछ मात्रा में सामान खरीदते हैं. इसका सीधा असर हमारे रिटेल पर पड़ता है.

ऑनलाइन मार्केट प्रभावित
अशोक कहते हैं कि सब्जियों और फलों की डिलीवरी घर-घर करने का काम ऑनलाइन मार्केट पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन अब जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है, वैसे ही लोग भी खरीददारी कम करते जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट में अब सिर्फ बेहद जरूरी चीजों को ही प्राथमिकता दी जाती है. ड्राई फ्रूट्स जैसी कई चीजें जो पहले सामान्य रूप से खरीद ली जाती थीं. अब काफी कम लोग ही उसका आर्डर करते हैं.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: नाविक की बेटी को प्रियंका गांधी ने भेजी साड़ी और शुभ संदेश

खरीदारी हुई कम
अशोक के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग पर महंगाई दर का असर तो दिख ही रहा है, लेकिन इससे उसे डिलीवरी करने आने वालों के लिए भी मुश्किलें कुछ कम नहीं है. अब लोग क्वांटिटी पर ध्यान ज्यादा देने लगे हैं. इसलिए खरीददारी भी कम होती जा रही है.

लखनऊ: खुदरा महंगाई की दर बढ़ने के साथ ही साथ इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी के कई पड़ाव पर दिख रहा है. सामान्य जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़ी खरीददारी तक महंगाई की मार से अछूते नहीं रह गए हैं. इस सिलसिले में ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी प्रभावित हुई है. खुदरा महंगाई दर के प्रतिशत बढ़ने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने ऑनलाइन सुपर मार्केट की खरीदारी पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी ली.

महंगाई बढ़ने से ऑनलाइन मार्केट प्रभावित.
कामकाजी जमाने में लोगों के पास वक्त की कमी होती है और ऐसे में काफी ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी होम डिलीवरी करवाई जाती है. इन चीजों में अब सब्जियों से लेकर राशन के लगभग हर सामान शामिल होते हैं. ऐसे में अब ऑनलाइन सुपरमार्केट्स भी मौजूद हैं, जो एक व्यक्ति की सारी जरूरतों को पूरा करते हैं, लेकिन महंगाई दर बढ़ने का असर सुपरमार्केट्स पर भी पड़ा है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द

देना पड़ता है ऑफर
ऑनलाइन सुपर मार्केट से ही जुड़े अशोक यादव का कहना है कि महंगाई दर बढ़ने से सुपरमार्केट्स की खरीद-फरोख्त पर भी काफी असर पड़ा है. पिछले साल तक लोग काफी मात्रा में सब्जियां एक साथ खरीद लेते थे. वहीं हमें अब तरह-तरह के ऑफर्स देने पड़ते हैं. तब लोग कुछ मात्रा में सामान खरीदते हैं. इसका सीधा असर हमारे रिटेल पर पड़ता है.

ऑनलाइन मार्केट प्रभावित
अशोक कहते हैं कि सब्जियों और फलों की डिलीवरी घर-घर करने का काम ऑनलाइन मार्केट पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन अब जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है, वैसे ही लोग भी खरीददारी कम करते जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट में अब सिर्फ बेहद जरूरी चीजों को ही प्राथमिकता दी जाती है. ड्राई फ्रूट्स जैसी कई चीजें जो पहले सामान्य रूप से खरीद ली जाती थीं. अब काफी कम लोग ही उसका आर्डर करते हैं.

ये भी पढ़ें- वाराणसी: नाविक की बेटी को प्रियंका गांधी ने भेजी साड़ी और शुभ संदेश

खरीदारी हुई कम
अशोक के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग पर महंगाई दर का असर तो दिख ही रहा है, लेकिन इससे उसे डिलीवरी करने आने वालों के लिए भी मुश्किलें कुछ कम नहीं है. अब लोग क्वांटिटी पर ध्यान ज्यादा देने लगे हैं. इसलिए खरीददारी भी कम होती जा रही है.

Intro:लखनऊ। खुदरा महंगाई की दर बढ़ने के साथ ही साथ इसका असर रोजमर्रा जिंदगी के कई पड़ाव पर दिख रहा है। सामान्य जिंदगी में छोटी छोटी चीजों से लेकर बड़ी खरीददारी तक महंगाई दर के बढ़े हुए प्रतिशत की मार से अछूते नहीं रह गए हैं। इस सिलसिले में ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी प्रभावित हुई है। खुदरा महंगाई दर के प्रतिशत बढ़ने के बाद हमने ऑनलाइन सुपर मार्केट की खरीदारी पर पड़ने वाले असर के बारे में बात की।


Body:वीओ1

कामकाजी जमाने में लोगों के पास वक्त की कमी होती है और ऐसे में काफी ऐसी चीजें होती हैं जिनकी होम डिलीवरी करवाई जाती है इन चीजों में अब सब्जियों से लेकर राशन के लगभग हर सामान शामिल होते हैं। ऐसे में अब ऑनलाइन सुपरमार्केट्स भी मौजूद हैं जो एक व्यक्ति की सारी जरूरतों को पूरा करते हैं लेकिन महंगाई दर बढ़ने का असर उन सुपरमार्केट्स पर भी पड़ा है
ऑनलाइन सुपर मार्केट से ही जुड़े अशोक यादव का कहना है कि महंगाई दर बढ़ने से सुपरमार्केट्स की खरीद-फरोख्त पर भी काफी असर पड़ा है जहां पिछले साल तक लोग काफी मात्रा में सब्जियां एक साथ खरीद लेते थे वही हमें अब तरह-तरह के ऑफर्स देने पड़ते हैं तब लोग छोटी छोटी मात्रा में सामान खरीदते हैं और इसका सीधा असर हमारे रिटेल पर पड़ता है।

अशोक कहते हैं कि सब्जियों और फलों की डिलीवरी घर-घर करने का काम ऑनलाइन मार्केट पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं लेकिन अब जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है वैसे ही लोग भी खरीददारी कम करते जा रहे हैं ऑनलाइन मार्केट में अब सिर्फ बेहद जरूरी चीजों को ही प्राथमिकता दी जाती है और ड्राई फ्रूट्स जैसे कई ऐसी चीजें जो पहले सामान्य रूप से खरीद ली जाती थी अब काफी कम लोग ही उसका आर्डर देते हैं।



Conclusion:अशोक के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग पर महंगाई दर का असर तो दिख ही रहा है पर इससे उसे डिलीवरी करने आने वालों के लिए भी मुश्किलें कुछ कम नहीं है। अब लोग क्वांटिटी पर ध्यान ज्यादा देने लगे हैं। इसलिए खरीददारी भी कम होती जा रही है।

बाइट- अशोक यादव, ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़े व्यक्ति

रामांशी मिश्रा
9598003584
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.