लखनऊ: खुदरा महंगाई की दर बढ़ने के साथ ही साथ इसका असर रोजमर्रा की जिंदगी के कई पड़ाव पर दिख रहा है. सामान्य जिंदगी में छोटी-छोटी चीजों से लेकर बड़ी खरीददारी तक महंगाई की मार से अछूते नहीं रह गए हैं. इस सिलसिले में ऑनलाइन मार्केटिंग भी काफी प्रभावित हुई है. खुदरा महंगाई दर के प्रतिशत बढ़ने के बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने ऑनलाइन सुपर मार्केट की खरीदारी पर पड़ने वाले असर के बारे में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित, नई तिथियों की घोषणा जल्द
देना पड़ता है ऑफर
ऑनलाइन सुपर मार्केट से ही जुड़े अशोक यादव का कहना है कि महंगाई दर बढ़ने से सुपरमार्केट्स की खरीद-फरोख्त पर भी काफी असर पड़ा है. पिछले साल तक लोग काफी मात्रा में सब्जियां एक साथ खरीद लेते थे. वहीं हमें अब तरह-तरह के ऑफर्स देने पड़ते हैं. तब लोग कुछ मात्रा में सामान खरीदते हैं. इसका सीधा असर हमारे रिटेल पर पड़ता है.
ऑनलाइन मार्केट प्रभावित
अशोक कहते हैं कि सब्जियों और फलों की डिलीवरी घर-घर करने का काम ऑनलाइन मार्केट पिछले कुछ वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन अब जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है, वैसे ही लोग भी खरीददारी कम करते जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट में अब सिर्फ बेहद जरूरी चीजों को ही प्राथमिकता दी जाती है. ड्राई फ्रूट्स जैसी कई चीजें जो पहले सामान्य रूप से खरीद ली जाती थीं. अब काफी कम लोग ही उसका आर्डर करते हैं.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: नाविक की बेटी को प्रियंका गांधी ने भेजी साड़ी और शुभ संदेश
खरीदारी हुई कम
अशोक के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग पर महंगाई दर का असर तो दिख ही रहा है, लेकिन इससे उसे डिलीवरी करने आने वालों के लिए भी मुश्किलें कुछ कम नहीं है. अब लोग क्वांटिटी पर ध्यान ज्यादा देने लगे हैं. इसलिए खरीददारी भी कम होती जा रही है.