लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. डिलीवरी ब्वॉय का आरोप है कि बुधवार को एक व्यक्ति ने खाने का ऑर्डर किया था. जब वह खाना लेकर उसके घर पहुंचा तो उसने ऑर्डर कैंसिल कर देने की बात कहते हुए खाना देने की मांग की. जब उसने खाना देने से मना किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई. वहीं, इस मामले में गुरुवार को डिलीवरी ब्वॉय और उसके साथियों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
पिटाई के बाद रुपये छीने
डिलीवरी ब्वॉय मंटू का कहना है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद जेब में रखे 2000 रुपये भी उसने निकाल लिए. इसके बाद जब वह थाने पर पहुंचकर शिकायती पत्र दिया. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
यह भी पढ़ें-पोस्टमार्टम के लिए बाइक पर बेटे का शव ले जाने का वीडियो वायरल, कांस्टेबल निलंबित
गोमती नगर थाने का किया घेराव
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी की पिटाई के बाद एफआईआर न दर्ज का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने गुरुवार को गोमतीनगर थाने का घेराव किया. वहीं, इंस्पेक्टर गोमतीनगर का कहना है मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.