ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस के गठन के लिए ऑनलाइन होगा चुनाव, नवंबर तक चलेगी पूरी प्रक्रिया - मेंबरशिप प्रोग्राम

राजधानी में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि 'नामांकन 22 सितंबर से शुरू होगा और 30 को नामांकन पर आपत्ति और पांच अक्तूबर को उम्मीदवारों को सीरियल नंबर आवंटित किए जाएंगे.'

उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 8:13 AM IST

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री ने की प्रेसवार्ता

लखनऊ : भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का मेंबरशिप प्रोग्राम हुआ. चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा गुरुवार को की गई. साल 2017 में अंतिम बार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप व चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई. यह जानकारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.

उन्होंने बताया कि 'यूथ कांग्रेस का चुनाव न केवल युवाओं को पार्टी जोड़ने के लिए है, बल्कि यहां नेता बनो और नेता चुनो की प्रक्रिया भी है. उन्होंने बताया कि मेंबरशिप और चुनाव की प्रक्रिया दोनों ही 22 सितंबर से शुरू हो रही है. इस चुनाव के लिए हमने उत्तर प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा है, जिसमें पहला पश्चिम उत्तर प्रदेश, दूसरा मध्य उत्तर प्रदेश और तीसरा पूर्वी उत्तर प्रदेश है. इन तीनों ही जगह प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी व विधानसभा प्रभारी का चुनाव किया जाएगा. तीनों ही भागों में 6-6 मंडल उन में आने वाले जिलों और विधानसभा को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में वह भी प्रत्याशी केवल एक पद पर ही चुनाव लड़ सकता है.'

10 नवंबर को बाद होगा चुनाव
10 नवंबर को बाद होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.



'जो पहले आवेदन करेगा उसे पहले सीरियल नंबर मिलेगा' : विनीत कंबोज ने बताया कि 'इस मेंबरशिप व चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवाओं को सबसे पहले इंडियन यूथ कांग्रेस का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना पंजीकरण करना होगा. इसके लिए हर मेंबर व प्रत्याशी को अपना वोटर आईडी व जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए हाईस्कूल का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की ओरिजिनल कॉपी स्कैन करके अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए जिस पद पर भी कोई प्रत्याशी आवेदन करेगा उसे उसके आवेदन के नंबर के आधार पर सीरियल नंबर अलॉट होगा. इस बार चुनाव में किसी प्रत्याशी को कोई चुनाव चिन्ह नहीं दिया जाएगा, बल्कि वह अपने एलॉट सीरियल नंबर से चुनाव लड़ेगा. साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नॉमिनेशन के समय ही एक वीडियो बनाकर भी अपलोड करना होगा, जिसमें व किस पद के लिए, किस विधानसभा के लिए या किस जिले से चुनाव लड़ना चाहते हैं उसके बारे में बताना होगा.'

यह भी पढ़ें : Congress Plans Unity Yatras : चुनावी राज्यों में शीर्ष नेताओं के बीच एकता दिखाने कांग्रेस की यात्राएं शुरू करने की योजना

यह भी पढ़ें : अमेठी में संजय गांधी अस्पताल का निरस्त पंजीकरण बहाल किया जाए: अजय राय

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री ने की प्रेसवार्ता

लखनऊ : भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का मेंबरशिप प्रोग्राम हुआ. चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा गुरुवार को की गई. साल 2017 में अंतिम बार उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप व चुनाव प्रक्रिया की घोषणा की गई. यह जानकारी युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.

उन्होंने बताया कि 'यूथ कांग्रेस का चुनाव न केवल युवाओं को पार्टी जोड़ने के लिए है, बल्कि यहां नेता बनो और नेता चुनो की प्रक्रिया भी है. उन्होंने बताया कि मेंबरशिप और चुनाव की प्रक्रिया दोनों ही 22 सितंबर से शुरू हो रही है. इस चुनाव के लिए हमने उत्तर प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटा है, जिसमें पहला पश्चिम उत्तर प्रदेश, दूसरा मध्य उत्तर प्रदेश और तीसरा पूर्वी उत्तर प्रदेश है. इन तीनों ही जगह प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी व विधानसभा प्रभारी का चुनाव किया जाएगा. तीनों ही भागों में 6-6 मंडल उन में आने वाले जिलों और विधानसभा को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में वह भी प्रत्याशी केवल एक पद पर ही चुनाव लड़ सकता है.'

10 नवंबर को बाद होगा चुनाव
10 नवंबर को बाद होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी विनीत कंबोज ने प्रेसवार्ता की.



'जो पहले आवेदन करेगा उसे पहले सीरियल नंबर मिलेगा' : विनीत कंबोज ने बताया कि 'इस मेंबरशिप व चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने के लिए युवाओं को सबसे पहले इंडियन यूथ कांग्रेस का मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अपना पंजीकरण करना होगा. इसके लिए हर मेंबर व प्रत्याशी को अपना वोटर आईडी व जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए हाईस्कूल का सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट की ओरिजिनल कॉपी स्कैन करके अपलोड करना होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए जिस पद पर भी कोई प्रत्याशी आवेदन करेगा उसे उसके आवेदन के नंबर के आधार पर सीरियल नंबर अलॉट होगा. इस बार चुनाव में किसी प्रत्याशी को कोई चुनाव चिन्ह नहीं दिया जाएगा, बल्कि वह अपने एलॉट सीरियल नंबर से चुनाव लड़ेगा. साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को नॉमिनेशन के समय ही एक वीडियो बनाकर भी अपलोड करना होगा, जिसमें व किस पद के लिए, किस विधानसभा के लिए या किस जिले से चुनाव लड़ना चाहते हैं उसके बारे में बताना होगा.'

यह भी पढ़ें : Congress Plans Unity Yatras : चुनावी राज्यों में शीर्ष नेताओं के बीच एकता दिखाने कांग्रेस की यात्राएं शुरू करने की योजना

यह भी पढ़ें : अमेठी में संजय गांधी अस्पताल का निरस्त पंजीकरण बहाल किया जाए: अजय राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.