ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा बनी छात्रों के लिए वरदान- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा - डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का बच्चों की शिक्षा पर क्या असर पड़ रहा है. इसके बारे में जानकारी दी.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से खास बात.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से खास बात.
author img

By

Published : May 14, 2020, 11:50 PM IST

Updated : May 15, 2020, 12:09 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऑनलाइन टीचिंग को छात्रों के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग के कारण ही लॉकडाउन में भी बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. तकरीबन 75 फीसदी बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस मुश्किल की घड़ी में बच्चों के विकास में ऑनलाइन शिक्षा ने अहम भूमिका निभाई है.

शिक्षा पर सरकार की पैनी निगाह
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में भी सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. इसलिए सरकार ऑनलाइन टीचिंग को बढ़ावा दे रही है, जिससे बच्चों के शिक्षा पर लॉकडाउन में कोई असर न पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की परीक्षा को लेकर थी. इसके लिए सरकार ने समय रहते पहले ही बच्चों की परिक्षाएं पूरी करवा ली.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से खास बात.

एडवांस फीस पर रोक
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. इसका असर बच्चों के अभिभावकों पर न पड़े. इसलिए स्कूलों को सख्त निर्देश देते एडवांस फीस पर रोक लगाई गई. इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों से एडवांस फीस नहीं ले पाएगा. अगर वहीं कोई बच्चा फीस देने में असमर्थ है तो उसकी फीस बाद में ली जाएगी.

ई-लर्निंग क्लासेस को बढ़ावा
डिप्टी सीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है, जिसके लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा पर किसी प्रकार का असर न पड़े. इसलिए प्रदेश सरकार ई लर्निंग क्लासेस पर विशेष ध्यान दे रही है. तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP को मिलेगा आर्थिक पैकेज का सबसे अधिक लाभ: डिप्टी CM दिनेश शर्मा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में ऑनलाइन टीचिंग को छात्रों के लिए वरदान बताया. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन टीचिंग के कारण ही लॉकडाउन में भी बच्चों की शिक्षा पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. तकरीबन 75 फीसदी बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. इस मुश्किल की घड़ी में बच्चों के विकास में ऑनलाइन शिक्षा ने अहम भूमिका निभाई है.

शिक्षा पर सरकार की पैनी निगाह
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में भी सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. इसलिए सरकार ऑनलाइन टीचिंग को बढ़ावा दे रही है, जिससे बच्चों के शिक्षा पर लॉकडाउन में कोई असर न पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बच्चों की परीक्षा को लेकर थी. इसके लिए सरकार ने समय रहते पहले ही बच्चों की परिक्षाएं पूरी करवा ली.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से खास बात.

एडवांस फीस पर रोक
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी में देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है. इसका असर बच्चों के अभिभावकों पर न पड़े. इसलिए स्कूलों को सख्त निर्देश देते एडवांस फीस पर रोक लगाई गई. इस दौरान कोई भी स्कूल बच्चों से एडवांस फीस नहीं ले पाएगा. अगर वहीं कोई बच्चा फीस देने में असमर्थ है तो उसकी फीस बाद में ली जाएगी.

ई-लर्निंग क्लासेस को बढ़ावा
डिप्टी सीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है, जिसके लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन लगाया है. इस लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा पर किसी प्रकार का असर न पड़े. इसलिए प्रदेश सरकार ई लर्निंग क्लासेस पर विशेष ध्यान दे रही है. तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- UP को मिलेगा आर्थिक पैकेज का सबसे अधिक लाभ: डिप्टी CM दिनेश शर्मा

Last Updated : May 15, 2020, 12:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.