लखनऊः राजधानी के कुछ निजी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत कर दी गई. स्कूलों ने अपने हिसाब से कक्षाओं की शुरुआत की. कुछ ने कक्षा नौ से 12 तो कुछ स्कूलों में 6 से 12 तक की पढ़ाई शुरू कर दी है. हालांकि, इन हालातों में ऑनलाइन क्लासेस शुरू किए जाने को लेकर अभिभावकों में थोड़ी नाराजगी नजर आई.
बता दें कि शासन की ओर से 20 मई से बेसिक को छोड़कर अन्य कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के आदेश दे दिए गए हैं. हालांकि, निजी स्कूलों के संगठन की ओर से 17 मई से ही कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की गई थी. इसको आधार बनाकर जांच शुरू कर दी गई है.
आदेश को लेकर असमंजस
अनऐडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि शासन की ओर से जारी आदेश में बेसिक की कक्षाएं ना शुरू किए जाने की बात की गई है. माध्यमिक शिक्षा विभाग के कुछ स्कूलों में 9 से 12 तक कक्षाएं चलती हैं. इसके अलावा माध्यमिक के कुछ स्कूल 6 से 12 और कुछ 1 से 12 तक के भी हैं. ऐसे माध्यमिक के स्कूल इन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढ़ाई करा सकते हैं. उनका कहना है कि शासन ने अगर अपने आदेश में ही स्पष्ट कर दिया होता कि कौन सी कक्षाएं चलनी है और कौन सी नहीं? तो असमंजस की स्थिति ना रह जाती है.
पढ़ें- उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों समेत शिक्षक भी नहीं हैं ऑनलाइन क्लासेस के लिए तैयार
कई स्कूलों में चल रहा है अवकाश
शासन के स्तर पर भले ही ऑनलाइन क्लासेस शुरू करने की मंजूरी दे दी गई हो, लेकिन राजधानी के कई स्कूल पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर चुके हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 3 मई से ही अवकाश घोषित किया जा चुका है. यह कक्षाएं अब 20 जून को शुरू होनी है. इसके अलावा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत राजधानी के कई निजी स्कूल भी पहले ही छुट्टियां घोषित कर चुके हैं.
अभिभावकों में है नाराजगी
शासन के आदेश को आधार बनाकर स्कूल में ऑनलाइन कक्षाएं भले ही शुरू कर दी है, लेकिन उसको लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी भी है. अभिभावकों का कहना है कि मौजूदा हालातों में बच्चों से लेकर परिवारों तक में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस शुरू किया जाना उचित नहीं होगा. अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार ने निजी स्कूलों के दबाव कक्षाएं शुरू करने का फैसला लिया है. फिलहाल इस पर अभी जल्दबाजी नहीं करने की जरूरत थी.