लखनऊ: जहां एक और लॉक डाउन की वजह से सभी शिक्षण संस्थान समेत सभी निजी व सरकारी विभाग और दफ्तर आदि को बंद कर दिया गया है तो वहीं इससे रेगुलर पढ़ाई करने वाले छात्रों का भी कुछ नुकसान हो रहा है. डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के इस नुकसान की भरपाई करने के लिए राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की है.
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस के 3 बैच संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं, लॉक डाउन के बाद से ही क्लास बंद कर दी गई हैं. जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इस असर को कम करने के लिए संस्थान में 7 अप्रैल से ऑनलाइन क्लास शुरू की.
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि, संस्थान में 3 बैच के छात्रों की पढ़ाई को कुछ हद तक कवर करने के लिए हमने ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की है. यह क्लासेज जूम क्लाउड मीटिंग एप्लीकेशन के माध्यम से शुरू की गई है. इसमें एमबीबीएस के 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया.
डॉ. सिंह ने बताया कि इन क्लासेज के माध्यम से लेक्चर क्लासेज और केस डिस्कशन आदि किए जा सकते हैं. इसके अलावा इन क्लासेज में छात्रों और टीचर के बीच में इंटरएक्टिव सेशन भी होता रहेगा. यह क्लासेज सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेंगी.
लॉक डाउन के दौरान जहां इस तरह की क्लासेज बच्चों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद कर सकती हैं, तो वहीं इंटरएक्टिव सेशन से वह घर में ही रह कर क्लासेज की भांति अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.