लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 28 जनवरी कर दी गई है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरा करने के बाद पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्थानांतरण किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: प्रदेश का पहला बस स्टेशन जहां यात्री सस्ती दर पर करा सकेंगे अपने स्वास्थ्य का परीक्षण
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया पारस्परिक स्थानांतरण आवेदन 28 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे और सभी आवेदनों का सत्यापन और काउंसलिंग कार्य 30 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अब 1 वर्ष की कार्य अवधि किसी जिले में व्यतीत करने वाले लोग भी पारस्परिक स्थानांतरण मामले में आवेदन कर सकेंगे. इस सिलसिले में शासन से आदेश भी जारी किया जा चुका है.