ETV Bharat / state

लखनऊ: एनएससीबी पीजी कॉलेज में कार्यशाला का हुआ उद्घाटन, स्वास्थ्य-सुरक्षा पर होगी चर्चा - एनएससीबी पीजी कॉलेज में कार्यशाला

राजधानी लखनऊ के एनएससीबी पीजी कॉलेज अलीगंज में एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास, रक्तदान, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

एनएससीबी पीजी कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन.
एनएससीबी पीजी कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन.
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 6:26 AM IST

लखनऊ: नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज अलीगंज में एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पुस्तकालय विभाग एनसीसी तथा रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास, रक्तदान, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.

प्राचार्य डॉ. अनुराधा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला हमें तमाम समस्याओं से निपटने में सहायता करेगी. उन्होंने वक्ताओं और प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया. मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रतिभा जोशी ने कहा कि खाने में भरपूर पोषण होना चाहिए.

उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में अधिकांश महिलाएं एनीमिक हैं. महिलाओं में हिमोग्लोबिन तथा आयरन की कमी है. इसके लिए प्राकृतिक साधन अपनाए जा सकते हैं. इसके लिए खाने में हरी सब्जियों को जगह दी जा सकती है.

डॉ. प्रतिभा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वैज्ञानिकों से एक गांव गोद लेने को कहा है. इसके चलते सभी वैज्ञानिकों ने गांव को विकसित करने का बीड़ा उठाया है. राजधानी की जानी-मानी मनोवैज्ञानिक डॉ. मधुबाला ने कहा कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना शरीर का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में हमारे दिमाग में अनेक नकारात्मक विचार आते हैं. इसकी वजह से सामाजिक, आर्थिक और मानसिक बीमारियां होती हैं. ऐसे में हमें तनावमुक्त रहने की कला सीखनी होगी. इसलिए जरूरी है कि हम नियमित रूप से व्यायाम करने की आदत डालें.

लखनऊ: नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज अलीगंज में एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पुस्तकालय विभाग एनसीसी तथा रेंजर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाली इस कार्यशाला में स्वास्थ्य, पर्यावरण, कौशल विकास, रक्तदान, सड़क सुरक्षा और सामाजिक जिम्मेदारियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के जाने-माने विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.

प्राचार्य डॉ. अनुराधा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला हमें तमाम समस्याओं से निपटने में सहायता करेगी. उन्होंने वक्ताओं और प्रतिभागियों का भी आभार व्यक्त किया. मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रतिभा जोशी ने कहा कि खाने में भरपूर पोषण होना चाहिए.

उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि देश में अधिकांश महिलाएं एनीमिक हैं. महिलाओं में हिमोग्लोबिन तथा आयरन की कमी है. इसके लिए प्राकृतिक साधन अपनाए जा सकते हैं. इसके लिए खाने में हरी सब्जियों को जगह दी जा सकती है.

डॉ. प्रतिभा जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी वैज्ञानिकों से एक गांव गोद लेने को कहा है. इसके चलते सभी वैज्ञानिकों ने गांव को विकसित करने का बीड़ा उठाया है. राजधानी की जानी-मानी मनोवैज्ञानिक डॉ. मधुबाला ने कहा कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना शरीर का अभिन्न अंग है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में हमारे दिमाग में अनेक नकारात्मक विचार आते हैं. इसकी वजह से सामाजिक, आर्थिक और मानसिक बीमारियां होती हैं. ऐसे में हमें तनावमुक्त रहने की कला सीखनी होगी. इसलिए जरूरी है कि हम नियमित रूप से व्यायाम करने की आदत डालें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.