लखनऊ: राजधानी में गोली चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार देर रात कैंट थाने क्षेत्र में बदमाशों ने दो लोगों को निशाना बनाया, जिसमें दीपक दीपू वर्मा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति अनिल घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला कैंट क्षेत्र का है, जहां बदमाशों ने दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में युवक दीपू वर्मा और उसके साथी अनिल को गोली लगी.
- गोली लगने से दीपू की मौत हो गई, जबकि अनिल घायल हो गया.
- घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
- घटना की सूचना पर पहुंची मामले की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पढ़ें- फिल्मी हो रही लखनऊ पुलिस को एसएसपी की सलाह, सोशल मीडिया पर वर्दी में न डालें वीडियो
हमले से पहले हुई कहासुनी
- पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा पाई, लेकिन इस बात की चर्चाएं हो रही है कि दीपू वर्मा का किसी के साथ लेन-देन था.
- यह हमला उसी लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते हुआ है.
- घायल अनिल ने बताया कि घटना से पहले उसकी दुकान पर एक ग्राहक से कहासुनी हो गई थी.
- पुलिस इस बात को भी ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
-कलानिधि नैथानी, एसएसपी