लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले रामफेर की करंट लगने से मौत हो गयी. दरअसल हाई वोल्टेज लाइन के खंभे में करंट दौड़ रहा था जिसे युवक ने छू लिया था. युवक कटरा का रहने वाला था. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खंभे के पास बैठकर कर रहा था काम
राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के कटरा बक्कड़ का रहने वाला 28 वर्षीय रामफेर की 11,000 वोल्ट लाइन पोल की चपेट में आने से मौत हो गई. इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि कटरा का रहने वाला रामफेर बुधवार देर शाम घर के बाहर लगे 11,000 वोल्ट लाइन के खंभे के पास बैठकर कुछ काम कर रहा था. खंभे में करंट आ रहा था. खंभे को छूते ही वह खंभे में चिपक गया और उसकी मौत हो गयी.
परिजनों ने खंभे से चिपका देख छुड़ाने का किया प्रयास
परिवार वालों ने रामफेर को खंभे में चिपका देखा तो तुरंत छुड़ाने के लिए दौड़ पड़े और छुड़ाने का प्रयास करते रहे. इसी बीच रामफेर की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी सचिन कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.