लखनऊ: कोरोना से संक्रमित मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर है. इसी के तहत बुधवार को कोरोना वायरस से संदिग्ध एक शख्स को लोकबंधु अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
बुधवार को पाए गए कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीज को शहर के लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीज के जांच के लिए नमूने माइक्रो बायोलॉजी विभाग में केजीएमयू में भेज दिए गए हैं. साथ ही राजधानी में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है, जिससे समय रहते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें.
बताया जा रहा है कि युवक विदेश से लखनऊ आया हुआ था. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर थर्मल स्केनर और अन्य मशीनों के जांच पर युवक को संदिग्ध पाया गया. युवक को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है. युवक के सैम्पल केजीएमयू भेज दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना से लड़ने के लिए लखनऊ प्रशासन ने कसी कमर, जानिए कैसे हैं इंतजाम