लखनऊ: अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपी निखिल मिश्रा को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि घटना को अंजाम देने के बाद निखिल जम्मू-कश्मीर भाग गया था, वहां से वो दिल्ली गया था, उसके बाद लखनऊ पहुंचा था. तलाश में लगी पुलिस ने उसे जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास धर दबोचा.
निखिल की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस पूरे मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सबसे पहले पुलिस ने अमन बहादुर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अभिषेक सिंह और तरुण गिरफ्तार हुए थे. वहीं अब गोमतीनगर पुलिस ने निखिल मिश्रा को गिरफ्तार किया है.
वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला ने लखीमपुर खीरी सत्र न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. जिसे वापस लाने के लिए बी वारंट जारी किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि न्यायालय के आदेश पर 2 मार्च को मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला को पूछताछ के लिए लखनऊ लाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी ने दिए पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि
दूसरी तरफ गुरुवार को मृतक प्रशांत सिंह के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात की थी. जिसके बाद सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों को 500000 की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया. साथ ही मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशांत की हत्या पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दरअसल, आरोप है कि 20 फरवरी को गोमतीनगर के अलकनंदा अपार्टमेंट में प्रशांत सिंह की अर्पण शुक्ला, अमन बहादुर अभिषेक सिंह, निखिल मिश्रा, तरुण ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, प्रशांत सिंह अलकनंदा अपार्टमेंट में अपनी मुंह बोली बहन से मिलने के लिए आया था, तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
बताते चलें कि ये हत्या वर्चस्व की लड़ाई के चलते की गई थी. घटना से एक दिन पहले प्रशांत सिंह और अर्पण शुक्ला के बीच बाराबंकी के एक होटल में तनातनी हो गई थी, जिसका बदला लेने के लिए अर्पण शुक्ला ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दे डाला.
इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद बैंक से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी के खिलाफ FIR दर्ज