लखनऊः माल थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौटने के बाद लखनऊ मजदूरी करने जा रहे दो मजदूरों को एसयूवी कार चालक ने हरदोई-लखनऊ बार्डर नरियाखेड़ा पशु बाजार के सामने माल रोड पर टक्कार मार दी. हादसे में सिर में चोट अधिक लगने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर जख्मी हो गया. घायल मजदूर को इलाज के लिए अतरौली थाना पुलिस ने लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कसियापुर निवासी विजय अर्कवंशी की ससुराल करेंठ में खेलावन के यहां है. वह शुक्रवार की रात शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी के बाद अपनी बुआ की ससुराल अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बिलरिया निवासी प्रमोद अर्कवंशी के यहां भी गया. यहां पर भी शादी कार्यक्रम में शामिल हुआ. दोनों शादी पार्टी करके शनिवार की सुबह करीब छह बजे एक ही बाइक से अपने साथी प्रमोद अर्कवंशी के साथ लखनऊ मजदूरी करने रवाना हुआ था.
बाइक विजय अर्कवंशी चला रहा था. प्रमोद अर्कवंशी पीछे बैठा था. नरियाखेड़ा पशुबाजार के पास सामने से आ रही एक लक्जरी चौपहिया कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक विजय अर्कवंशी का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पीछे बैठा प्रमोद अर्कवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.
इंस्पेक्टर माल शमीम अहमद ने बताया कि हरदोई-लखनऊ बार्डर पर माल थाना क्षेत्र में नरियाखेड़ा पशु बाजार के सामने माल रोड पर हादसा हुआ है. परिजनों की तहरीर पर माल थाने में मामला दर्ज हुआ है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पढ़ेंः फिरोजाबाद, वाराणसी और संभल में हादसा, पांच लोगों की मौत, 6 लोग घायल