ETV Bharat / state

लखनऊ: शराब के नशे में पड़ोसियों ने किया क्रिकेट बैट से हमला, एक की मौत - death

राजधानी लखनऊ में अधेड़ व्यक्ति पर शराब के नशे में पड़ोसियों ने क्रिकेट बैट से प्रहार किया. गंभीर रुप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
नशे में धुत पड़ोसियों के बैट के हमले से व्यक्ति की मौत.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 12:56 AM IST

लखनऊ: सोमवार को आशियाना थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष ने 47 वर्षीय राधा कृष्ण पर बल्ले से प्रहार किया. गंभीर रूप से घायल अधेड़ की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.

नशे में धुत पड़ोसियों के बैट के हमले से व्यक्ति की मौत.

गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी
सोमवार को आशियाना थाना अंतर्गत निवासी राधा कृष्ण गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक के बेटे ने बताया कि पड़ोसी काफी नशे में थे और छोटे भाई को गाली दे रहे थे. इस बाबत राधा कृष्ण ने इस बात का विरोध किया और गाली देने का कारण पूछा तो उन आरोपियों ने राधा कृष्ण पर बैट से हमला बोल दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत
बैट के प्रहार से गंभीर रुप से घायल राधा कृष्ण को लोक बंधु हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज न हो पाने के कारण घायल को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. गुरूवार सुबह करीब 11 बजे राधा कृष्ण की मृत्यु हो गई.

आरोपी गिरफ्तार
घटना में शामिल अनिल, सुनील और गुड्डन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. गुरूवार को राधा कृष्ण की मौत होने के बाद दर्ज एफआईआर में 302 की धारा भी बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर फायरिंग, ग्रामीणों की वजह से बची जान

लखनऊ: सोमवार को आशियाना थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में एक पक्ष ने 47 वर्षीय राधा कृष्ण पर बल्ले से प्रहार किया. गंभीर रूप से घायल अधेड़ की बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.

नशे में धुत पड़ोसियों के बैट के हमले से व्यक्ति की मौत.

गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी
सोमवार को आशियाना थाना अंतर्गत निवासी राधा कृष्ण गंभीर रुप से घायल हो गए. मृतक के बेटे ने बताया कि पड़ोसी काफी नशे में थे और छोटे भाई को गाली दे रहे थे. इस बाबत राधा कृष्ण ने इस बात का विरोध किया और गाली देने का कारण पूछा तो उन आरोपियों ने राधा कृष्ण पर बैट से हमला बोल दिया.

इलाज के दौरान हुई मौत
बैट के प्रहार से गंभीर रुप से घायल राधा कृष्ण को लोक बंधु हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. ट्रॉमा सेंटर में इलाज न हो पाने के कारण घायल को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. गुरूवार सुबह करीब 11 बजे राधा कृष्ण की मृत्यु हो गई.

आरोपी गिरफ्तार
घटना में शामिल अनिल, सुनील और गुड्डन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. गुरूवार को राधा कृष्ण की मौत होने के बाद दर्ज एफआईआर में 302 की धारा भी बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर फायरिंग, ग्रामीणों की वजह से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.