ETV Bharat / state

लखनऊ: डिप्टी सीएम के निर्देश पर निजी अस्पतालों के दलालों पर कार्रवाई, छापेमारी में 10 से ज्यादा पकड़े गए

लखनऊ में डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए कई ऐसे दलालों को हिरासत में लिया है, जो अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने के लिए दबाव डालते हैं.

etv bharat
DCM ने की निजी अस्पतालों के दलालों पर नजर टेढ़ी, लोहिया में पुलिस ने की छापेमारी
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 2:28 PM IST

लखनऊ: राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए कई दलालों को हिरासत में लिया. दलाल अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने के लिए दबाव डालते थे. विभूतिखंड थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि देर रात हुई कार्रवाई में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है.



डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज को निजी अस्पताल में शिफ्ट करने के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. रात में मरीजों से ज्यादा दलालों की संख्या होती है. ये दलाल लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों पर दबाव बनाकर निजी अस्पताल में इलाज करवाने की बात करते हैं. वहीं, कई मामलों में लोहिया अस्पताल का स्टाफ भी इन निजी अस्पतालों के दलालों के साथ मिलकर उन्हें वहां से रेफर कर देते हैं.

डिप्टी सीएम के निर्देश पर निजी अस्पतालों के दलालों पर कार्रवाई
डिप्टी सीएम के निर्देश पर कार्रवाई: पिछले कुछ दिनों से लोहिया अस्पताल में निजी हॉस्पिटल्स के दलाल कुछ ज्यादा ही सक्रिय थे. लोहिया इमरजेंसी के बाहर दर्जनों दलाल एक साथ मरीज के तीमारदारों पर टूट पड़ते हैं. इसकी सूचना जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को लगी तो उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे. जिसके बाद कल देर रात कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़े-पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की 2 फैक्ट्रियां

दर्जनों दलाल हिरासत में: इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से पता चल रहा था कि लोहिया संस्थान में निजी अस्पतालों के लोग मरीज व तीमारदारों पर अनुचित दबाव डालते हैं. जिस पर सोमवार रात सादी वर्दी में छापेमारी की गई थी. मौके पर कई दलालों को पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



लखनऊ: राजधानी के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर बीती रात पुलिस ने छापेमारी करते हुए कई दलालों को हिरासत में लिया. दलाल अस्पताल आने वाले मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने के लिए दबाव डालते थे. विभूतिखंड थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि देर रात हुई कार्रवाई में आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है.



डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीज को निजी अस्पताल में शिफ्ट करने के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं. रात में मरीजों से ज्यादा दलालों की संख्या होती है. ये दलाल लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों पर दबाव बनाकर निजी अस्पताल में इलाज करवाने की बात करते हैं. वहीं, कई मामलों में लोहिया अस्पताल का स्टाफ भी इन निजी अस्पतालों के दलालों के साथ मिलकर उन्हें वहां से रेफर कर देते हैं.

डिप्टी सीएम के निर्देश पर निजी अस्पतालों के दलालों पर कार्रवाई
डिप्टी सीएम के निर्देश पर कार्रवाई: पिछले कुछ दिनों से लोहिया अस्पताल में निजी हॉस्पिटल्स के दलाल कुछ ज्यादा ही सक्रिय थे. लोहिया इमरजेंसी के बाहर दर्जनों दलाल एक साथ मरीज के तीमारदारों पर टूट पड़ते हैं. इसकी सूचना जब डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को लगी तो उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई के लिए आदेश दिए थे. जिसके बाद कल देर रात कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़े-पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की 2 फैक्ट्रियां

दर्जनों दलाल हिरासत में: इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से पता चल रहा था कि लोहिया संस्थान में निजी अस्पतालों के लोग मरीज व तीमारदारों पर अनुचित दबाव डालते हैं. जिस पर सोमवार रात सादी वर्दी में छापेमारी की गई थी. मौके पर कई दलालों को पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.