लखनऊ : योगी सरकार से बर्खास्त किए जाने के 24 घंटे के अंदर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा हटा ली गई है. साथ ही सभी प्रोटोकॉल भी समाप्त कर दिए गए हैं. सोमवार को योगी सरकार ने बगावती तेवर अपनाने वाले मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था ही नहीं हटाई गई, बल्कि मंत्री को मिलने वाले निजी सचिव अन्य स्टाफ सहित जो प्रोटोकॉल होता है वह सब हटा लिया गया.
- योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर को 9 A कालिदास मार्ग का बंगला आवंटित हुआ था.
- मंत्री के सहयोगी के रूप में दो निजी सचिव सहित अन्य तमाम स्टाफ भी मिला था.
- मंत्री को बर्खास्त करने के बाद सभी लोगों को बंगले से हटा दिया गया.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि सरकार द्वारा मिली सारी व्यवस्था वापस कर दी गई है. सुरक्षा भी हटा दी गई है. उन्हें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. अरविंद राजभर ने कहा कि वह एकला चलो की राह पर हैं.