लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग ( Uttar Pradesh Secondary Education Department) में शुक्रवार को बंपर तबादले किए गए हैं. कई जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक बदले गए. वहीं, कई अधिकारियों को माध्यमिक से बेसिक में भेजा गया है. कुछ ही महीने पहले जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ की जिम्मेदारी संभालने वाले डॉ. अमरकांत सिंह को अब लखीमपुर-खीरी भेज दिया गया है. वहीं, लखनऊ के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह और सहायक निदेशक RMSA नंद कुमार को बेसिक शिक्षा में जाने के लिए अनापत्ति जारी कर दी गई है.
लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या राकेश कुमार पांडे को लखनऊ भेजा गया है.
उधर, रेखा दिवाकर को उप निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, दीपचंद को उपनिदेशक माध्यमिक प्रयागराज, विनय कुमार गिल को उप सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज, नवल किशोर को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, कमलेश कुमार को क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद मेरठ, ओम प्रकाश मिश्र को मंडलीय उप शिक्षा निदेशक लखनऊ का जिम्मा दिया गया है.
इसके अलावा नीरज कुमार पांडे को क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद बरेली, राकेश कुमार को उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, विभा मिश्रा को क्षेत्रीय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज और राणा सहस्त्रांशु कुमार सुमन को प्रभारी संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर पद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, प्रतिमा सिंह को सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और भगवत पटेल को सहायक निदेशक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में कर्मचारियों के बंपर तबादले, 100 से ज्यादा कर्मचारियों के बदले पटल
रविंद्र सिंह प्रथम को जिला विद्यालय निरीक्षक कुशीनगर, रमेश सिंह को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया, अमरनाथ पटेल को जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्जापुर, राजेश को जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद, पी.एन. सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज, रतन सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक हमीरपुर, अशोक नाथ तिवारी को जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर की कार्यभार सौंपी गई है. भास्कर मिश्रा को प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा, शेर सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक ललितपुर और जय प्रताप सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. कोमल यादव, अपर सचिव शोध उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद की जिम्मेदारी संभालेंगी.
इनको बेसिक में भेजा गया
डीआईओएस बरेली मुकेश कुमार सिंह, राजकुमार, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र, राजेश कुमार वर्मा, नंदकुमार, मुनेश कुमार, डॉक्टर ओपी राय, प्रतिमा मिश्रा और हरवंश सिंह.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप