लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि वे दो-तीन दिनों में यूपी के उन शहरों में ऑड इवन लागू करने जा रहे हैं, जहां पर प्रदूषण काफी बढ़ा हुआ है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पिछले दिनों हुई बैठक में तय किया गया था और दिशानिर्देश भी इसके लिए जारी किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण बड़ा है, हम सभी देख रहे हैं इसे किस प्रकार से कम कर सकते हैं, उसको लेकर हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं. कई जगहों पर पराली जलाई जा रही है, उसको लेकर भी प्रदूषण में तेजी आई है. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, कि प्रदूषण कम हो सके. प्रदूषण कम करने के लिए संबंधित विभाग कार्रवाई भी की जा रही है. लखनऊ के कई इलाकों में पेड़ पौधों पर पानी का छिड़काव हो रहा है. सरकार के द्वारा जो निर्माण कार्य हो रहे हैं, उसे भी रोकने का काम किया गया है.
पढ़ेंः-अयोध्या फैसले से पहले आजमगढ़ में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे
दारा सिंह ने बताया कि गोमती नगर के रेलवे स्टेशन पर करीब 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. हम यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द प्रदूषण कम हो. जिन शहरों में दो-तीन दिन के भीतर प्रदूषण कम नहीं होगा उन शहरों में ऑड ईवन लागू किया जाएगा.