लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में होने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसके लिए परीक्षा कराने वाली कंपनी मैसर्स एडुटेस्ट ने 10 अक्टूबर को केजीएमयू प्रशासन को ईमेल जारी किया है. जिसमें नर्सिंग ऑफिसर के 60 हजार आवेदकों की एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर की है. जिसके बाद कुलपति ने परीक्षा कराने के लिए कमेटी का गठन किया. कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गोपनीय, निष्पक्ष व समयबद्ध परीक्षा कराने के लिए कम्यूटर बेस्ड नहीं बल्कि ओएमआर फॉर्मेट पर (ऑफलाइन) परीक्षा कराई जाए. कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के अनुसार इस पैटर्न से परीक्षा की गोपनीयता बनी रहेगी और सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में कराई जा सकेंगी.
लोहिया में हुई गड़बड़ी से लिया सबक
बता दें, जून 2023 को केजीएमयू ने नर्सिंग ऑफिसर के 1291 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिसमें देशभर से करीब 60 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था. टेंडर पास होने के बाद परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मैसर्स एडुटेस्ट को मिली थी. कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट से भर्ती होनी थी. इसके लिए देशभर से तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. टेंडर हासिल के बाद परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मैसर्स एडुटेस्ट को मिली. कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए भर्ती प्रक्रिया होनी थी. लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी भी एडुटेस्ट को मिली थी. परीक्षा में काफी गड़बड़ी सामने आई थी. इस मामले में संस्थान की काफी किरकिरी हुई थी. देश के कई राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिस पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जाहिर की थी. इससे सबक लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का फैसला बदलकर ओएमआर पैटर्न पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है.
नए अभ्यर्थियों से लिए जाएंगे आवेदन
भर्ती परीक्षा में बदलाव के चलते केजीएमयू प्रशासन ने नए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगने का भी फैसला किया है. साथ ही पहले आवेदन कर चुके आवेदकों को परीक्षा केंद्रों में संशोधन का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इसके लिए उन्हें सात दिनों का समय मिलेगा. इसके तहत तय समय में केजीएमयू का ऑनलाइन पोर्टल खोला जाएगा. जिससे सभी अभ्यर्थी आवेदन व परीक्षा केंद्र में संशोधन के लिए आवेदन कर सकेंगे.
लखनऊ के लोहिया संस्थान में नर्सिंग भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 431 पदों के लिए हुई थी परीक्षा