लखनऊ: राजधानी में स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया संस्थान में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की एक इंचार्ज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद विभाग की ओटी को बंद कर दिया गया है और वहां काम करने वाली सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है.
नर्स की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत एक नर्स की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद संस्थान के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के ओटी स्टाफ के एक नर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. ओटी इंचार्ज को लोहिया संस्थान के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती कर दिया गया है.
संपर्क में आए लोगों की होगी जांच
वहीं बताया जा रहा है कि उनके सीधे संपर्क में आए अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स को भी क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है. इसके अलावा उनके परिवार वालों और अन्य जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, उनकी जानकारी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दी गई है. इन सभी व्यक्तियों का सैंपल लिया जाएगा.