ETV Bharat / state

आवारा पशुओं ने बढ़ाई मुश्किलें, नगर निगम में नहीं होती सुनवाई - Negligence of Lucknow Municipal Corporation

लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र के हनुमंतपुरम कॉलोनी में आवारा पशुओं का बोलबाला है. मोहल्ले में सुअरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे न सिर्फ यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है, बल्कि आवारा जानवरों से कई तरह की बीमारियां भी पैर परासने लगी हैं.

stray animals in lucknow
लखनऊ में आवारा पशु
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:35 PM IST

लखनऊः राजधानी में आवारा जानवर लोगों के लिए आफत बने हुए हैं. आवारा पशुओं से स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं, जबकि नगर निगम इसे लेकर पूरी तरह से लापरवाह रवैया अपनाए हुए है. फैजुल्लागंज क्षेत्र के हनुमंतपुरम कॉलोनी में आवारा जानवरों का बोलबाला है. आलम यह है कि मोहल्ले में सुअरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसे लेकर मोहल्ले के लोग स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं.

लखनऊ में आवारा पशुओं ने बढ़ाई मुश्किलें

आवारा सुअरों से पैर पसार रही बीमारियां
लखनऊ नगर निगम गंदगी से फैल रही बीमारियों पर रोकथाम लगाने के लिए सफाई अभियान चला रही है और आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन नगर निगम की यह कार्रवाई कागजों तक ही सीमित दिख रही है, जबकि गली-मोहल्ले में आवारा सुअरों और कुत्तों का बोलबाला है, जिससे मोहल्ले के लोगों में कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं.

नगर निगम में नहीं होती सुनवाई
स्थानीय निवासी शुभम शाही ने बताया कि यहां पर किसी तरह की साफ सफाई पर नगर निगम ध्यान नहीं देता. शुभम के मुताबिक, पहले मोहल्ले में आवारा सुअरों की संख्या कम थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ चुकी है, जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी पसरी रहती है. इसे लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इस मामले को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती.


आवारा पशुओं से जल्द निजातः अधिकारी
स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जब ईटीवी संवाददाता ने जोनल अधिकारी राजेश सिंह से बात की तो उन्होंने जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़कर पशु गृह भेजने की बात कही. ईटीवी से बात करते हुए राजेश सिंह ने कहा, इसको संज्ञान में लेकर जल्द ही लोगों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने का काम किया जाएगा.

लखनऊः राजधानी में आवारा जानवर लोगों के लिए आफत बने हुए हैं. आवारा पशुओं से स्थानीय लोग परेशान दिख रहे हैं, जबकि नगर निगम इसे लेकर पूरी तरह से लापरवाह रवैया अपनाए हुए है. फैजुल्लागंज क्षेत्र के हनुमंतपुरम कॉलोनी में आवारा जानवरों का बोलबाला है. आलम यह है कि मोहल्ले में सुअरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है. इसे लेकर मोहल्ले के लोग स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं.

लखनऊ में आवारा पशुओं ने बढ़ाई मुश्किलें

आवारा सुअरों से पैर पसार रही बीमारियां
लखनऊ नगर निगम गंदगी से फैल रही बीमारियों पर रोकथाम लगाने के लिए सफाई अभियान चला रही है और आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जा रहा है. लेकिन नगर निगम की यह कार्रवाई कागजों तक ही सीमित दिख रही है, जबकि गली-मोहल्ले में आवारा सुअरों और कुत्तों का बोलबाला है, जिससे मोहल्ले के लोगों में कई तरह की बीमारियां भी फैल रही हैं.

नगर निगम में नहीं होती सुनवाई
स्थानीय निवासी शुभम शाही ने बताया कि यहां पर किसी तरह की साफ सफाई पर नगर निगम ध्यान नहीं देता. शुभम के मुताबिक, पहले मोहल्ले में आवारा सुअरों की संख्या कम थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ चुकी है, जिससे पूरे मोहल्ले में गंदगी पसरी रहती है. इसे लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन इस मामले को लेकर अधिकारियों की तरफ से कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की जाती.


आवारा पशुओं से जल्द निजातः अधिकारी
स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर जब ईटीवी संवाददाता ने जोनल अधिकारी राजेश सिंह से बात की तो उन्होंने जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़कर पशु गृह भेजने की बात कही. ईटीवी से बात करते हुए राजेश सिंह ने कहा, इसको संज्ञान में लेकर जल्द ही लोगों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.