ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, ज्यादातर वायरल फीवर से पीड़ित

राजधानी के सरकारी अस्पतालों (government hospital) में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पतालों में तेजी से इमरजेंसी के बेड भी भर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों के अधिकारियों ने कमर कस ली है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:29 PM IST

लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पतालों (government hospital) में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पतालों में तेजी से इमरजेंसी के बेड भी भर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों के अधिकारियों ने कमर कस ली है. सोमवार के दिन अस्पताल की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. सभी अस्पतालों में करीब 250 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से रेफर होकर आने वाले बुखार से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने तक की नौबत आ रही है.



सिविल अस्पताल के फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 200-250 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. इस मौसम में ज्यादातर मरीज वायरल फीवर के हैं. बुखार से मरीजों की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है. वहीं बहुत अधिक केस अस्पताल में इमरजेंसी में भी आए हैं, जिन्हें अन्य जिले से तीमारदार इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं. उन्हें तत्काल भर्ती करने की नौबत आ रही है.

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के भर्ती के लिए पर्याप्त बेड हैं. अगर इसके बावजूद भी मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ती है तो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे. किसी मरीज को वापस नहीं किया जा रहा है. सभी को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.

वहीं सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के अलावा वार्ड भी तैयार किए गए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ी तो उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में वायरल से पीड़ित मरीज अधिक रहे. 300 मरीजों की ओपीडी आज रही है, जिसमें नए और पुराने दोनों मरीज शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में आने वाले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

वहीं लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीज अधिक हैं. नॉर्मल ओपीडी 150 से 200 होती है, लेकिन इधर बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है.

यह भी पढ़ें : आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल, जारी रहेगी जांच

लखनऊ : राजधानी के सरकारी अस्पतालों (government hospital) में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अस्पतालों में तेजी से इमरजेंसी के बेड भी भर रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों के अधिकारियों ने कमर कस ली है. सोमवार के दिन अस्पताल की ओपीडी में भारी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. सभी अस्पतालों में करीब 250 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से रेफर होकर आने वाले बुखार से पीड़ित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने तक की नौबत आ रही है.



सिविल अस्पताल के फिजिशियन आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 200-250 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. इस मौसम में ज्यादातर मरीज वायरल फीवर के हैं. बुखार से मरीजों की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है. वहीं बहुत अधिक केस अस्पताल में इमरजेंसी में भी आए हैं, जिन्हें अन्य जिले से तीमारदार इलाज के लिए लेकर आ रहे हैं. उन्हें तत्काल भर्ती करने की नौबत आ रही है.

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी में मरीजों के भर्ती के लिए पर्याप्त बेड हैं. अगर इसके बावजूद भी मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ती है तो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे. किसी मरीज को वापस नहीं किया जा रहा है. सभी को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है.

वहीं सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इमरजेंसी के अलावा वार्ड भी तैयार किए गए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ी तो उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में वायरल से पीड़ित मरीज अधिक रहे. 300 मरीजों की ओपीडी आज रही है, जिसमें नए और पुराने दोनों मरीज शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : यूपी में आने वाले 3 दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

वहीं लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर के मरीज अधिक हैं. नॉर्मल ओपीडी 150 से 200 होती है, लेकिन इधर बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है.

यह भी पढ़ें : आईपीएस पवन कुमार और अनंत देव बहाल, जारी रहेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.