लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 159 कोरोना के नए मरीज पाए गए. स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि प्रदेश भर में 4057 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है. जबकि 95 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2165 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.
जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
आगरा में 794, कानपुर नगर में 312, मेरठ में 295, लखनऊ में 276, गौतमबुद्ध नगर में 253, सहारनपुर में 209, फिरोजाबाद में 196, गाजियाबाद में 172, मुरादाबाद में 151, वाराणसी में 95, बुलंदशहर में 81, हापुड़ में 71, अलीगढ़ में 66, मथुरा में 56, रायबरेली में 50, बस्ती में 46, बिजनौर में 46, रामपुर में 38, सिद्धार्थनगर में 38, बहराइच में 37, जालौन में 36, संतकबीरनगर में 36, अमरोहा में 34, संभल में 34, प्रयागराज में 33, शामली में 33, झांसी में 30, गाजीपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 26, सीतापुर में 26, बागपत में 25, गोण्डा में 24, कन्नौज में 24, बाराबंकी में 22, बांदा में 21, हाथरस में 20, औरैया में 18, प्रतापगढ़ में 18, बदायूं में 17, कानपुर में 17, अमेठी में 16, लखीमपुर खीरी में 14, महाराजगंज में 14, श्रावस्ती में 14, सुलतानपुर में 14, बरेली में 13, बलरामपुर में 11, एटा में 11, गोरखपुर में 11, मैनपुरी में 11, आजमगढ़ में 10, बलिया में 10, चित्रकूट में 8, फर्रुखाबाद में 8, कानपुर देहात में 7, कासगंज में 7, मिर्जापुर में 7, फतेहपुर में 6, हरदोई में 6, कौशांबी में 6, पीलीभीत में 6, उन्नाव में 6, अयोध्या में 5, अंबेडकरनगर में 4, भदोही में 4, देवरिया में 4, चंदौली में 3, इटावा में 3, महोबा में 3, मऊ में 3, शाहजहांपुर में 3, हमीपुर में 2, कुशीनगर में 2, ललितपुर में 1, सोनभद्र में 1, इस प्रकार प्रदेश भर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4057 हो गई है.
प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा
आगरा में 376, कानपुर नगर में 132, मेरठ में 148, लखनऊ में 63, गौतमबुद्ध नगर में 82, सहारनपुर में 39, फिरोजाबाद में 57, गाजियाबाद में 87, मुरादाबाद में 41, वाराणसी में 39, बुलंदशहर में 24, हापुड़ में 39, अलीगढ़ में 26, मथुरा में 42, रायबरेली में 21, बस्ती में 17, बिजनौर में 17, रामपुर में 34, सिद्धार्थनगर में 24, बहराइच में 34, जालौन में 34, संतकबीरनगर में 10, अमरोहा में 7, संभल में 16, प्रयागराज में 24, शामली में 6, झांसी में 28, गाजीपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 3, सीतापुर में 5, बागपत में 5, गोंडा में 9, कन्नौज में 22, बाराबंकी में 17, बांदा में 12, हाथरस में 6, औरैया में 10, प्रतापगढ़ में 12, बदायूं में 9, जौनपुर में 16, अमेठी में 10, लखीमपुर खीरी में 8, महाराजगंज में 10, श्रावस्ती में 11, सुलतानपुर में 2, बरेली में 10, बलरामपुर में 10, एटा में 1, गोरखपुर में 11, मैनपुरी में 2, आजमगढ़ में 2, बलिया में 10, चित्रकूट में 8, फर्रुखाबाद में 8, कानपुर देहात में 6, कासगंज में 4, मिर्जापुर में 4, फतेहपुर में 6, हरदोई में 4, कौशांबी में 4, पीलीभीत में 2, उन्नाव में 4, अयोध्या में 4, अंबेडकरनगर में 4, भदोही में 2, देवरिया में 4, चंदौली में 3, इटावा में 1, महोबा में 0, मऊ में 2, शाहजहांपुर में 2, हमीरपुर में 2, कुशीनगर में 2, ललितपुर में 0, सोनभद्र में 1, इस प्रकार उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 1797 एक्टिव केस हैं.
प्रदेश में 95 लोगों की कोरोना से हो चुकी हैै मौत
आगरा 24, लखनऊ 1, गाजियाबाद 4, गौतमबुद्ध नगर 1, कानपुर में 6, मुरादाबाद में 10, वाराणसी 1, बुलंदशहर 1, हापुड़ 1, अलीगढ़ 3, मथुरा 4, बस्ती 1, बिजनौर 1, जालौन 1, संत कबीर नगर 1, अमरोहा 1, प्रयागराज 1, झांसी 2, प्रतापगढ़ 1, श्रावस्ती 1, बरेली 1, एटा 1, मैनपुरी 2, कानपुर देहात 1, महोबा 1, ललितपुर में 1, इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 95 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश भर में 9879 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. वहीं 1,15,270 लोग 28 दिन के ऑब्जर्वेशन अवधि को पूरा कर चुके हैं. जबकि अब तक 1,59,282 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- पीएम की नीति और आर्थिक पैकेज से स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा: सीएम योगी