ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1100 मामले, 17 की मौत - लखनऊ समाचार

यूपी में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से 17 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 781 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं.

coronavirus news
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 1017.
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 10:47 PM IST

लखनऊः प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 956 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से 50 जिले प्रभावित हैं. अभी तक 127 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 1050 लोगों को रखा गया है. वहीं मेडिकल क्वारेंटाइन में 10234 लोगों को रखा गया है. कोविड-19 से जुड़े अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में लेवल-1 के 78 कोविड अस्पताल, लेवल-2 के 70 अस्पताल और लेवल-3 के 6 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं.

लेवल-2 कोविड चिकित्सालयों में प्रदेश भर में 19 अस्पताल निजी क्षेत्र के नोटिफाई किए गए हैं. प्रदेश भर के अस्पतालों में 9,442 आइसोलेशन बेड की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 14,619 क्वारंटाइन बेड मौजूद हैं. प्रदेश भर में 931 वेंटिलेटर बेड की सुविधा भी मुहैया कराई गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य प्रदेशों से आए पांच लाख श्रमिकों के बारे में चर्चा की है. इनको कैसे राहत और रोजगार दिया जाए, इसके लिए एपीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ...जब इंसान घरों में कैद को मजबूर, पशु-पक्षियों को मिला आजादी का नूर

अवनीश अवस्थी ने बताया कि राजस्व विभाग के कम्युनिटी किचन में काफी मात्रा में फूड पैकेट बनाए जा रहे हैं. शनिवार को 12 लाख 78 हजार पैकेट वितरित किए गए. विभाग के माध्यम से अब तक कालाबाजारी में 457 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 202 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

लखनऊः प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है. वहीं प्रदेश भर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 956 एक्टिव केस हैं. कोरोना वायरस से 50 जिले प्रभावित हैं. अभी तक 127 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 1050 लोगों को रखा गया है. वहीं मेडिकल क्वारेंटाइन में 10234 लोगों को रखा गया है. कोविड-19 से जुड़े अस्पतालों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में लेवल-1 के 78 कोविड अस्पताल, लेवल-2 के 70 अस्पताल और लेवल-3 के 6 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं.

लेवल-2 कोविड चिकित्सालयों में प्रदेश भर में 19 अस्पताल निजी क्षेत्र के नोटिफाई किए गए हैं. प्रदेश भर के अस्पतालों में 9,442 आइसोलेशन बेड की सुविधा उपलब्ध है. वहीं 14,619 क्वारंटाइन बेड मौजूद हैं. प्रदेश भर में 931 वेंटिलेटर बेड की सुविधा भी मुहैया कराई गई है.

इस बारे में जानकारी देते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि टीम 11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य प्रदेशों से आए पांच लाख श्रमिकों के बारे में चर्चा की है. इनको कैसे राहत और रोजगार दिया जाए, इसके लिए एपीसी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया है.

इसे भी पढ़ें- ...जब इंसान घरों में कैद को मजबूर, पशु-पक्षियों को मिला आजादी का नूर

अवनीश अवस्थी ने बताया कि राजस्व विभाग के कम्युनिटी किचन में काफी मात्रा में फूड पैकेट बनाए जा रहे हैं. शनिवार को 12 लाख 78 हजार पैकेट वितरित किए गए. विभाग के माध्यम से अब तक कालाबाजारी में 457 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिसमें 202 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

Last Updated : Apr 19, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.