लखनऊ: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सचिव और एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं में अलख जगाने के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तमाम कॉलेजों में जाकर युवाओं से बात की. उन्हें समझाया और उनसे पूछा भी कि 5 साल में मोदी सरकार ने क्या काम किया. ऐसे में सभी की तरफ से जवाब आया 'ना'. तो उन्हें कहा गया कि जब आपका जवाब ना है तो चुनाव में मोदी को भी ना कह दीजिए. इस बार के चुनाव में युवा मोदी को पूरी तरह से ना कहने को तैयार हैं.
रुचि गुप्ता ने बताया कि हमने तकरीबन साढ़े सात हजार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों से मुलाकात की. 1 लाख से ज्यादा प्रतिनिधि बनाए. एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने कैंप किया. कैंप में हम पूछ रहे हैं कि क्या उनके परिवार में या किसी दोस्त को नौकरी मिली है? क्या 15 लाख रुपए खाते में आए हैं? क्या महंगाई के ऊपर मोदी सरकार ने लगाम लगाई है? क्या शिक्षा का स्तर बढ़ा है? तो जाहिर सी बात है कि जवाब ना ही आना था तो हम कह रहे हैं कि जब मोदी सरकार ने कुछ भी नहीं किया, वादा नहीं निभाया तो क्या मोदी सरकार को भी ना नहीं बोलना चाहिए.
रुचि ने आगे कहा कि बीजेपी कह रही है कि हम युवाओं को आगे ले जायेंगे, शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे, लोगों को रोजगार देंगे, गरीबी हटाएंगे, लेकिन पिछले पांच साल में क्या किया है?