लखनऊः यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही लास्ट सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर एनएसयूआई (nsui) के कार्यकर्ता परीक्षा देने आए छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर देने पहुंचे. इस पर विवि प्रशासन ने सभी कार्यकर्तों को विवि परिसर में प्रवेश करने से मना कर दिया. संगठन के छात्रों ने इसका विरोध किया. उनका कहना था कि जो भी छात्र मास्क या सैनिटाइजर लेकर नहीं आए थे, हम उनको अगर ये सब उपलब्ध करा देते तो विवि प्रशासन को क्या समस्या थी.
वहीं उन्होंने विवि प्रशासन के साथ-साथ सरकार को भी घेरने का काम किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार उनको अपनी बात रखने का मौका नहीं देती है., न ही छात्रों की समस्याओं को कोई सुनना चाहता है. उनको हर तरह से सरकार रोकने का काम कर रही है और वहीं विवि प्रशासन भी छात्रों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है.
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर देना चाहते हैं तो विवि प्रशासन को क्या समस्या हो रही है. वहीं विवि के चीफ प्रॉक्टर दिनेश कुमार का कहना है कि जब विवि प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए गए हैं तो ये सब करने की क्या जरूरत है. पेपर देने जा रहे सभी छात्रों को ये परेशान करने वाली बात है.