ETV Bharat / state

28 मई को मुंबई से लखनऊ रवाना होगा INS गोमती युद्धपोत, जानिए क्या है प्रदेश सरकार की तैयारी - INS Gomti warship

राजधानी के लोगों को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राजधानी में नौसेना शौर्य स्मारक (Naval Gallantry Memorial) बनाने का फैसला लिया है. म्यूजियम में युद्धपोत के सारे लड़ाकू उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.

etv bharat
INS गोमती युद्धपोत
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:18 PM IST

Updated : May 13, 2022, 10:24 PM IST

लखनऊ : राजधानी के लोगों को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राजधानी में नौसेना शौर्य स्मारक (Naval Gallantry Memorial) बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए नौसेना से सेवानिवृत्त INS गोमती युद्धपोत लखनऊ आएगा. नौसेना के शौर्य स्मारक में बेहतरीन म्यूजियम बनेगा. म्यूजियम में युद्धपोत के सारे लड़ाकू उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. म्यूजियम के आसपास म्यूरल गैलरी, हर्बल गार्डन, रेस्टोरेंट भी होंगे. मनोरंजन स्थल, लैंडस्कैपिंग, कॉन्प्लेक्स ओपन एयर थिएटर की भी व्यवस्था होगी.

28 को मिलेगा आईएनएस गोमती : 28 मई को नौसेना का सेवानिवृत्त INS गोमती यूपी को मिलेगा. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मुंबई में इसे आधिकारिक तौर पर प्राप्त करेंगे. 126 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़ा युद्धपोत के पार्ट्स अलग कर सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ लाया जायेगा. युद्धपोत के साथ RAW राडार, एंकर, मिसाइल लांचर, लार्ज प्रोपेलर, C हैरियर एयरक्राफ्ट, स्मार्ट टारपीडो लांचर, शिप मैनगन, एके 725 C किंग हेलीकॉप्टर भी लखनऊ लाया जाएगा. INS गोमती 19 मार्च 1984 को लांच हुआ था. 34 वर्ष की शानदार सेवा के बाद नौसेना से सेवानिवृत्त हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे, 14 व 15 मई को राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे

इसलिए है खास : इस युद्धपोत का नामकरण गोमती नदी के नाम पर किया गया था. ऐसे में नौ सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद इस युद्धपोत को गोमती नदी के किनारे स्थापित करने का फैसला लिया गया है. इसके लोगो में गोमती किनारे स्थित छतरमंजिल को भी दर्शाया गया है. नौसेना अधिकारी आइएनएस गोमती पर्यटन विभाग को हस्तगत करेंगे. उत्तर प्रदेश के लिए यह उपलब्धि है कि तीन दशक तक देश की रक्षा करने वाले इस जहाज को नौसेना ने इस राज्य को नि:शुल्क सौंपने का निर्णय लिया है.

लखनऊ : राजधानी के लोगों को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने राजधानी में नौसेना शौर्य स्मारक (Naval Gallantry Memorial) बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए नौसेना से सेवानिवृत्त INS गोमती युद्धपोत लखनऊ आएगा. नौसेना के शौर्य स्मारक में बेहतरीन म्यूजियम बनेगा. म्यूजियम में युद्धपोत के सारे लड़ाकू उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. म्यूजियम के आसपास म्यूरल गैलरी, हर्बल गार्डन, रेस्टोरेंट भी होंगे. मनोरंजन स्थल, लैंडस्कैपिंग, कॉन्प्लेक्स ओपन एयर थिएटर की भी व्यवस्था होगी.

28 को मिलेगा आईएनएस गोमती : 28 मई को नौसेना का सेवानिवृत्त INS गोमती यूपी को मिलेगा. प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मुंबई में इसे आधिकारिक तौर पर प्राप्त करेंगे. 126 मीटर लंबे और 14 मीटर चौड़ा युद्धपोत के पार्ट्स अलग कर सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ लाया जायेगा. युद्धपोत के साथ RAW राडार, एंकर, मिसाइल लांचर, लार्ज प्रोपेलर, C हैरियर एयरक्राफ्ट, स्मार्ट टारपीडो लांचर, शिप मैनगन, एके 725 C किंग हेलीकॉप्टर भी लखनऊ लाया जाएगा. INS गोमती 19 मार्च 1984 को लांच हुआ था. 34 वर्ष की शानदार सेवा के बाद नौसेना से सेवानिवृत्त हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंचे, 14 व 15 मई को राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे

इसलिए है खास : इस युद्धपोत का नामकरण गोमती नदी के नाम पर किया गया था. ऐसे में नौ सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद इस युद्धपोत को गोमती नदी के किनारे स्थापित करने का फैसला लिया गया है. इसके लोगो में गोमती किनारे स्थित छतरमंजिल को भी दर्शाया गया है. नौसेना अधिकारी आइएनएस गोमती पर्यटन विभाग को हस्तगत करेंगे. उत्तर प्रदेश के लिए यह उपलब्धि है कि तीन दशक तक देश की रक्षा करने वाले इस जहाज को नौसेना ने इस राज्य को नि:शुल्क सौंपने का निर्णय लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 13, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.