ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में अब तो दवा उपलब्ध करा दो ' सरकार ' - लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ

लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा का कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा का कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र सभी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इन हालातों में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.


यह की गई मांग :
---------------

1. लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में कोविड पेशेंट के लिए पेरासिटामोल, जिंकोविट, विटामिन-सी एवं अन्य आवश्यक दवाइयों/इंजेक्शन की व्यवस्था कराई जाए.


2. इस समय डिस्पेंसरी में ऑक्सीमीटर एवं अन्य सहायक उपकरण होने से लोगों को अपने ऑक्सीजन लेवल को जांचने में सुविधा होगी. अतः डिस्पेंसरी में इस प्रकार के उपकरण को उपलब्ध करवाने के लिए सक्षम अधिकारी को आदेशित किया जाए.

3. डिस्पेंसरी में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी व्यवस्था की जाए जिसका आवश्यकतानुसार इमरजेंसी में उपयोग किया जा सके.

4. इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी तैयार रहना चाहिए. ड्राइवर और अन्य स्टाफ के लिए पीपी किट खरीद ली जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस का उपयोग किया जा सके.

5. विश्वविद्यालय डिस्पेंसरी में एक बार और covid-19 वायरस की जांच का कैंप लगवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए.

6. कैंपस में जिन शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों तथा उनके परिजनों को कोविड संक्रमण है और होम आइसोलेशन में हैं, उनके लिए पेमेंट बेसिस पर समीप के हॉस्टल की मेस से खाने और नाश्ते की व्यवस्था कराई जाए.

7. विश्वविद्यालय में जो लोग कोविड संक्रमण से ग्रसित हैं तथा उनके घर में आइसोलेशन कि समस्या है, उनके लिए विश्वविद्यालय में किसी उचित स्थान पर आइसोलेशन की व्यवस्था कराएं.

8. कुलाधिपति महोदय के पत्र दिनांक 9 अप्रैल 2021 के अनुसार कोविड-19 का टीका लगाने वाली सरकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण की व्यवस्था करें.

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विनीत वर्मा का कहना है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, छात्र सभी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इन हालातों में ठोस कदम उठाने की जरूरत है.


यह की गई मांग :
---------------

1. लखनऊ विश्वविद्यालय की डिस्पेंसरी में कोविड पेशेंट के लिए पेरासिटामोल, जिंकोविट, विटामिन-सी एवं अन्य आवश्यक दवाइयों/इंजेक्शन की व्यवस्था कराई जाए.


2. इस समय डिस्पेंसरी में ऑक्सीमीटर एवं अन्य सहायक उपकरण होने से लोगों को अपने ऑक्सीजन लेवल को जांचने में सुविधा होगी. अतः डिस्पेंसरी में इस प्रकार के उपकरण को उपलब्ध करवाने के लिए सक्षम अधिकारी को आदेशित किया जाए.

3. डिस्पेंसरी में आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन के सिलेंडर की भी व्यवस्था की जाए जिसका आवश्यकतानुसार इमरजेंसी में उपयोग किया जा सके.

4. इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस भी तैयार रहना चाहिए. ड्राइवर और अन्य स्टाफ के लिए पीपी किट खरीद ली जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस का उपयोग किया जा सके.

5. विश्वविद्यालय डिस्पेंसरी में एक बार और covid-19 वायरस की जांच का कैंप लगवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए.

6. कैंपस में जिन शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों तथा उनके परिजनों को कोविड संक्रमण है और होम आइसोलेशन में हैं, उनके लिए पेमेंट बेसिस पर समीप के हॉस्टल की मेस से खाने और नाश्ते की व्यवस्था कराई जाए.

7. विश्वविद्यालय में जो लोग कोविड संक्रमण से ग्रसित हैं तथा उनके घर में आइसोलेशन कि समस्या है, उनके लिए विश्वविद्यालय में किसी उचित स्थान पर आइसोलेशन की व्यवस्था कराएं.

8. कुलाधिपति महोदय के पत्र दिनांक 9 अप्रैल 2021 के अनुसार कोविड-19 का टीका लगाने वाली सरकारी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करके कार्यस्थल पर ही टीकाकरण की व्यवस्था करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.