लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में एकमुश्त समाधान योजना के लिए 31 मार्च तक की तिथि निर्धारित की गई थी. बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के मांग करने के कारण अब इस तिथि को बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है. ऐसे में जिस उपभोक्ता ने पंजीकरण करा लिया है, वह निर्धारित अवधि से पहले अपना कुल भुगतान करके इसका लाभ उठा सकता है.
यह भी पढ़ेंः लोहिया संस्थान में रैगिंग और मारपीट मामले की जांच अटकी
बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. अब ओटीएस की तिथि बढ़कर 15 अप्रैल कर दी गई है. एकमुश्त समाधान योजना उन बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा वरदान है, जो अपने बिजली के बिल का समय से भुगतान नहीं कर पाते हैं. भुगतान में देरी होने पर बिजली निगम ऐसे उपभोक्ताओं के बिल में सरचार्ज जोड़ देता है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. इस सरचार्ज से निजात दिलाने के लिए विद्युत निगम एकमुश्त समाधान योजना लेकर आया है.