लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब बुजुर्गों के इलाज के लिए हेल्पलाइन होगी. इसके लिए 'एडल्ट हेल्पलाइन 14567' सेवा को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही सीएचसी-पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक बुजुर्गों की हेल्पलाइन 14567 को अपग्रेड किया जाएगा. इसमें इलाज की सेवा को भी जोड़ा जाएगा. वह कैंसर, डायलिसिस आदि के इलाज की भी मदद ले सकेंगे. इसके अलावा सीएचसी-पीएचसी पर हेल्थ एटीएम भी लगेंगे. यह रिमोट कमांड पर आधारित होंगे. दूर बैठे डॉक्टर भी मरीज की जांच व इलाज कर सकेंगे.
5 लाख से अधिक को लगी वैक्सीन
सोमवार को 4,359 केंद्रों पर वैक्सीन लगी. इसमें 4,303 केंद्र रहे, वहीं 56 प्राइवेट केंद्र संचालित किए गए. इस दौरान पांच लाख से अधिक को डोज लगी. अब तक कुल डोज 3 करोड़ 76 लाख 64 हजार 638 को डोज लगी. इसमें 3,17,29,977 को पहली डोज लगी. 59, 34, 661 को दूसरी डोज लगाई गई.
इसे भी पढे़ं-महिला ने 3 सिर वाले बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
151 ऑक्सीजन प्लांट रन
तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में तैयारी जारी है. इसको लेकर ऑक्सीजन व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. यहां के अस्पतालों में 500 से अधिक प्लांट लगाए जा रहे हैं. इसमें 151 प्लांट शुरू हो गए हैं.